Advertisement

बंगाल में पंचायत चुनावों के लिए नामांकन की तारीख बढ़ाने का अनुरोध, कोर्ट ने SEC को किया जवाब तलब

मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवज्ञानम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने ने नामांकन दाखिल करने की समय सीमा को प्रथमदृष्टया अपर्याप्त माना है और SEC को इस संबंध में विपक्षी नेताओं द्वारा दायर याचिका पर जवाब तलब किया है.

Written By My Lord Team | Updated : June 10, 2023 3:16 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के लिए नामांकन की तारीखों का ऐलान होने के बाद मामला अब कलकत्ता उच्च न्यायालय पहुंच गया है. मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवज्ञानम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने ने नामांकन दाखिल करने की समय सीमा को प्रथमदृष्टया अपर्याप्त माना है और राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) को इस संबंध में विपक्षी नेताओं द्वारा दायर याचिका और 12 जून को चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर दायर याचिका पर उसका जवाब तलब किया है.

आपको बतादें की बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के लिए नामांकन और चुनाव की तारीखों का एलान हुआ था. SEC ने नामांकन तारिख 15 जून और चुनाव 8 जुलाई तय की है.राज्य चुनाव आयोग के इस आदेश पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही ऐतराज जताया.

Advertisement

याचिकाकर्ताओं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शुभेंदु अधिकारी की ओर से पेश हुए वकीलों ने कहा कि इस दौरान दो दिन छुट्टियां भी हैं जिससे नामांकन दाखिल करने के लिए प्रभावी रूप से केवल पांच दिन मिलेंगे।

Also Read

More News

मामले की सुनवाई करते हुए पीठ ने कहा कि, ऐसा प्रतीत होता है कि प्रक्रिया में जल्दबाजी की जा रही है, जिस पर एसईसी को पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। अदालत ने कहा कि वर्तमान पंचायत का कार्यकाल अगस्त में समाप्त हो रहा है।

Advertisement

अदालत ने एसईसी को 12 जून को मामले में अगली सुनवाई के दिन एक रिपोर्ट के रूप में याचिकाकर्ताओं द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर अपने विचार देने का निर्देश दिया।

चुनाव प्रक्रियाओं के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती से संबंधित याचिका पर अदालत ने कहा कि एसईसी विचार कर सकता है कि क्या केंद्रीय बलों की तैनाती का अनुरोध उचित होगा, जो राज्य पुलिस बल के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि कानून व्यवस्था की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

पीठ में न्यायमूर्ति हिरणमय भट्टाचार्य भी शामिल हैं। पीठ ने कहा, इस संबंध में हम एसईसी से जवाब चाहते हैं।’’