Advertisement

WB Panchayat Poll Violence: अधीर रंजन चौधरी ने Calcutta HC में याचिका दायर कर की पीड़ितों हेतु मुआवजे की मांग

Adhir moves Calcutta HC over Bengal poll violence

8 जून को मतदान की तारीखों की घोषणा के बाद से चुनाव संबंधी हिंसा में 39 लोगों की जान चली गई है, जबकि 8 जुलाई को मतदान के दिन 20 लोग हिंसा के शिकार हुए।

Written By My Lord Team | Published : July 11, 2023 12:17 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पांच बार पार्टी के लोकसभा सदस्य रह चुके अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को राज्य में पंचायत चुनावों से संबंधित हिंसा के पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

8 जून को मतदान की तारीखों की घोषणा के बाद से चुनाव संबंधी हिंसा में 39 लोगों की जान चली गई है, जबकि 8 जुलाई को मतदान के दिन 20 लोग हिंसा के शिकार हुए।

Advertisement

कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति टी.एस. शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ में दायर याचिका में चौधरी ने अपील की है कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के अलावा नरसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों की भी पहचान की जानी चाहिए, साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Also Read

More News

मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने याचिका स्वीकार कर ली है, हालांकि पूर्ण सुनवाई शुरू होने की तारीख अभी पता नहीं चली है।

Advertisement

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार याचिका में कांग्रेस नेता ने दावा किया कि वह मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ मतदान के दिन हिंसा में घायल हुए लोगों की ओर से याचिका दायर कर रहे हैं।

चौधरी ने कहा शनिवार को मतदान संबंधी हिंसा का शिकार मुख्य रूप से निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोग हुए। उन्हें यह भी नहीं पता था कि इलाज के लिए किससे संपर्क करें। कई घायलों को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। मैं आज उन सभी परिवारों की ओर से यहां उपस्थित हुआ हूं।

उन्होंने आगे कहा , अदालत से मेरी अपील है कि उन सभी को सहायता प्रदान की जानी चाहिए । पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी पहले ही मांग कर चुके हैं कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 50 लाख रुपये और घायलों को 10 लाख रुपये मुआवजा दे।