बढते Corona मामलो के चलते Supreme Court में फिर से Virtual सुनवाई की अनुमति
नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से बढते कोविड मामलो को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ताओं को पैरवी के लिए Virtual Hearing तरीके से पेश होने की अनुमति दी है.
बुधवार को अदालत में मामलो की मेंशनिंग के दौरान सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ ने मौखिक रूप से कहा कि Corona के बढ़ते मामलों को देखते हुए Advocate Virtual रूप से पेश होने के लिए स्वतंत्र हैं.
CJI ने कहा की हमने बढ़ते कोरोना मामलों पर समाचार पत्रों की Report देखी है, ऐसे में वकील हाइब्रिड मोड का उपयोग कर सकते हैंत्र
Also Read
- जिला अदालतों में वर्चुअल हियरिंग की मांग को लेकर दायर की PIL, याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहीं ये बात
- Vaccine से जान को खतरा है या नहीं! Covishield तैयार करने वाली कंपनी ने U.K. Court को बताई सच्चाई, SC में भी पहुंचा ये मामला
- 'Covid होने पर मुझे प्रधानमंत्री Narendra Modi ने फोन किया', CJI ने SC में AYUSH वेलनेस सेंटर उद्घाटन समारोह में बताया किस्सा
CJI ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप online उपस्थित होने का Option चुनते हैं तो "हम आपकी दलीलें वीडिया कॉन्फ्रेंस के जरिए सुन सकते हैं।’’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,435 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,33,719 हो गई है।
पिछले 163 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 23,091 पर पहुंच गई है। मृतक संख्या भी बढ़कर 5,30,916 हो गई है।