ज्ञानवापी केस में वाराणसी कोर्ट आज करेगा सुनवाई, आ सकता है बड़ा फैसला
नई दिल्ली: वाराणसी की जिला अदालत आज ज्ञानवापी विवाद पर अहम सुनवाई करेगी. भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान को लेकर आज दोपहर 2 बजे से जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सुनवाई होगी.
गौरतलब है कि चार वादी महिलाओं लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक की ओर से जिला अदालत में सभी मुकदमों की सुनवाई एक साथ करने के लिए याचिका दायर की गयी है. चार वादी महिलाओं ने आदि विश्वेश्वर केस को श्रृंगार गौरी के साथ सुनने की मांग की है.
जिला अदालत कर रही है सुनवाई
जिला अदालत किरण सिंह बिसेन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही है. पिछली सुनवाई के दौरान इस मुद्दे पर चार वादी महिलाओं की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु जैन ने दलीलें पेश की,वहीं किरन सिंह की तरफ से जवाब दाखिल किया गया.अदालत इस मामले में प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की ओर से दायर 7/11 की रिवीजन पर सुनवाई करेगी.
Also Read
मंगलवार को सुनवाई के दौरान ज्ञानवापी आदि विश्वेश्वर मामले में किरण सिंह की तरफ से दाखिल वाद की सुनवाई श्रृंगार गौरी के मूल केस के साथ किये जाने के आवेदन सुनवाई शुरू थी, लेकिन न्यायालय समय समाप्त होने के चलते सुनवाई को बुधवार के लिए टाल दिया गया था. आज इस मामले में महिला वादियों की और अधिवक्ता विष्णु जैन आगे की बहस जारी रखेंगे.
मुकदमों की प्रकृति एक समान
अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान तर्क देते हुए कहा था कि सभी मुकदमों की प्रकृति एक समान है इसलिए सभी मुकदमों की सुनवाई भी एक साथ होनी चाहिए. विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी किरण सिंह बिसेन की याचिका में भी आदि विश्वेश्वर समेत सभी मामलों को जिला अदालत में क्लब करने का अनुरोध किया गया था.
आज इस मामले में सभी मुकदमों की एक साथ सुनवाई करने को लेकर अंतिम बहस होगी. दोपहर 2 बजे से जिला जज डॉ. एके विश्वेश इस मामले पर सुनवाई करेंगे. अदालत द्वारा इस मामले पर आज ही फैसला देने की भी संभावना है.