Advertisement

बलात्कार के बाद बच्ची की हत्या के दोषी को उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने सुनाई फांसी की सजा

Death Penalty for Rape and murder

बच्ची को बिस्किट खिलाने का लालच देकर दोषी अपने साथ ले गया फिर...

Written By My Lord Team | Published : June 29, 2023 11:41 AM IST

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की एक अदालत ने एक बच्ची के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने के जुर्म में एक व्यक्ति को दोषी करार देते हुए उसे फांसी की सजा सुनाई है. न्यूज एजेंसी भाषा को पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने यहां बताया कि अयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में इसी साल 25 मार्च को एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमें कहा गया था कि आठ साल की एक बच्ची अपने घर के पास बकरियां चराने गई थी, शाम तक घर नहीं लौटने पर गांव के लोगों ने बच्ची को काफी देर तक तलाश किया.

बच्ची के नहीं मिलने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

Advertisement

जानकारी के अनुसार गांव में स्थित एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगाला. CCTV फुटेज में  जो भी लोग नजर आए उन सभी को पकड़ कर पूछताछ की गई.

Also Read

More News

फांसी की सजा

बाद में बच्ची का शव एक खेत में पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार मौके पर कई जगह खून के निशान और एक बिस्किट का पैकेट पाया गया, मामले की परतें खुलने के बाद गौतम सिंह दोहरे नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दोहरे ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह बच्ची को बिस्किट खिलाने का लालच देकर दोषी अपने साथ ले गया था और शराब के नशे में उसने बच्ची से दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात के आठ दिन के अंदर ही अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया.

औरैया की जिला अदालत के न्यायाधीश मनराज सिंह ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी गौतम सिंह दोहरे को फांसी और पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई.