राहुल गांधी हाजिर रहे! UP Court ने महाराष्ट्र में 'सावरकर' के बारे में विवादित बयान देने से जुड़े मामले में जारी किया सम्मन
कांग्रेस नेता व लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष (LoP) राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश की एक जिला अदालत ने सम्मन जारी किया है. लखनऊ जिला अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन्हें दस जनवरी के दिन, मुकदमे की सुनवाई के दौरान, हाजिर रहने केआदेश दिए हैं. यह मामला भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के अकोला में 'सावरकर' के खिलाफ विवादित बयान देने से जुड़ा है. अधिवक्ता नृपेन्द्र पाण्डेय ने इस बयान को आधार बनाते हुए राहुल गांधी के खिलाफ समाज में द्वेष व वैमनस्यता फैलाने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. (नृपेन्द्र पाण्डेय बनाम राहुल गांधी)
यूपी कोर्ट ने किस आधार पर जारी किया समन?
लखनऊ जिला अदालत के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय आलोक वर्मा ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी को सम्मन जारी करते हुए 10 जनवरी 2025 के दिन अदालत के सामने उपस्थित रहने का आदेश दिए हैं. अदालत ने कहा कि राहुल गांधी का यह भाषण इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पूरे देश भर में प्रसारित व प्रचारित किया है, जो अदालत को मामले में संज्ञान लेने के लिए आवश्यक क्षेत्राधिकार प्रदान करता है.
किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा?
अधिवक्ता नृपेन्द्र पाण्डेय की शिकायत को आईपीसी की धारा 153ए (दंगा भड़काने के इरादे किया गया कार्य) और धारा 505 (सार्वजनिक रूप से बयान देकर लोगों को भड़काना) के तहत दर्ज किया गया है. अधिवक्ता नृपेन्द्र पाण्डेय (शिकायतकर्ता ) ने घटनाक्रम को लेकर कहा कि 17.12.2022 के दिन महाराष्ट्र के अकोला में राहुल गांधी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. शिकायतकर्ता के अनुसार, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सावरकर जी को अपमानित करने के लिए अंग्रेजों से पेंशन लेने वाला, अंग्रेजों का नौकर बताया. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी का ये बयान समाज में द्वेष व वैमनस्यता फैलाने के लिए दिया गया है. सावरकर के खिलाफ बयान को लेकर पहले से ही पत्रक छपवाए गए थे, जो कि पत्रकारों व समाचार एजेंसियों को वितरित किए गए थे.
Also Read
- Veer Savarkar Defamation Case: राहुल गांधी को पुणे कोर्ट से बड़ा झटका, शिकायतकर्ता की वंशावली जानकारी मांगने से इंकार
- Veer Savarkar Defamation Case: शिकायतकर्ता की वंशावली की मांगे, वह नाथूराम गोडसे का रिश्तेदार, राहुल गांधी ने Pune Court से गुजारिश की
- तुर्की में कांग्रेस का कार्यलय होने के दावे दर्ज हुई था मामला, कर्नाटक हाई कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई पर लगाई अंतरिम रोक