Advertisement

माफिया अतीक अहमद को Umesh Pal किडनैपिंग मामले में मिली आजीवन उम्रकैद की सजा

कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद दिवंगत उमेश की मां ने अपहरण केस में अतीक को आजीवन कारावास की सजा पर संतुष्टी जताई है लेकिन हत्या के मामले में भी आरोपी को सजा सुनाने की मांग की है.

Written By Nizam Kantaliya | Updated : March 28, 2023 8:47 AM IST

नई दिल्ली/प्रयागराज:उमेश पाल (Umesh Pal) की किडनैपिंग के 17 साल पुराने केस में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) को दोषी करार देते हुए प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया को उम्रकैद की सजा दी है. इस मामले में अतीक सहित 3 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है. वहीं उसके भाई अशरफ (Ashraf) सहित 7 को दोषमुक्त करार दिया गया है.

अतीक अहमद को 2006 में BSP विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण के मामले में मंगलवार सुबह 12.30 बजे प्रयागराज की एमपी एमएलए अदालत में पेश किया गया. अतीक के खिलाफ 100 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं, लेकिन आजतक कभी उसे किसी भी मामले में सजा नहीं सुनाई गई. यह पहला केस में जिसमें उसे सजा सुनाई गई है. मामला 2006 में दर्ज होने के बाद करीब 17 साल बाद फैसला सुनाया गया है.

Advertisement

माफिया अतीक अहमद के ऊपर 1985 से अब तक 100 से अधिक मामले दर्ज हैं. 50 मामले अलग-अलग कोर्ट में विचाराधीन हैं, जबकि 12 मामलों में वह बरी हो चुका है.

Also Read

More News

अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक अशरफ के नाम पर 53 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से एक में वह बरी हो चुका है जबकि अन्य कोर्ट में विचारधीन हैं.

Advertisement

हत्या के मामले में भी आए फैसला

प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद दिवंगत उमेश की मां ने अपहरण केस में अतीक को आजीवन कारावास की सजा पर संतुष्टी जताई है लेकिन हत्या के मामले में भी आरोपी को सजा सुनाने की मांग की है.

दिवंगत उमेश की मां ने कहा कि अपहरण की तरह ही हत्याकांड के मामले पर भी अदालत फैसला करे और अतीक को फांसी हो. उमेश की पत्नी ने कहा कि जज ने जो फैसला किया है उससे हम संतुष्ट हैं. लेकिन ये तो अपहरण का मामला है. लेकिन मैं अब सीएम योगी से निवेदन करूंगी मेरे पति के हत्या के मामले में भी न्याय दिया जाए. इस मामले में जो भी आरोपी है, वह चाहे अतीक हो या अशरफ या उसका लड़का.... जब तक ये खत्म नहीं होंगे तब तक इनका आतंक चलता रहेगा.