उदयनिधि स्टालिन को बेंगलुरू कोर्ट से मिली जमानत, सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान देने से जुड़ा है मामला
Sanatan Dharma Row: बेंगलुरू की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को तमिलनाडु के खेल और युवा कल्याण मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन को सनातन धर्म पर विवादास्पद टिप्पणी के मामले में जमानत दे दी है. उदयनिधि पर सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान देने के आरोप हैं (Udaynidhi stalin got bail from bengaluru Court Over Controversial Remarks on Sanatan Dharma).
विशेष मजिस्ट्रेट केएन शिवकुमार ने स्टालिन को जमानत के तौर पर 5,000 रुपये नकद और 50,000 रुपये का निजी मुचलके जमा करने के निर्देश दिए है. इस मामले में अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी.
सनातन धर्म पर उदयनिधि ने क्या कहा था?
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर एक विवादित टिप्पणी सितंबर 2023 में चेन्नई में तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक कलाकार संघ द्वारा आयोजित एक सम्मेलन के दौरान की.
Also Read
- ED के पूर्व अफसर की बढ़ी मुश्किलें! बेंगलुरू कोर्ट ने घूस लेने के आरोपों को पाया सही, सुना दी ये कठोर सजा
- कन्नड़ अभिनेता रान्या राव को सोने की तस्करी मामले में Bengaluru Court से मिली सशर्त जमानत
- Sanatan Dharma Row: अब और FIR नहीं होगी... ASG के आपत्ति जताने पर भी उदयनिधि स्टालिन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
उदयनिधि स्टालिन ने बयान दिया था,
"जिस तरह डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना वायरस को मिटाने की जरूरत है, उसी तरह हमें सनातन धर्म को भी मिटाना होगा."
बयान के बाद देश भर में कार्रवाई की मांग होने लगी. केवल आम जनमानस ही नहीं, बल्कि देश के जाने-माने जजों ने भी उदयनिधि के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने स्टालिन की याचिका पर कई राज्य सरकारों और शिकायतकर्ताओं को नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों को एक साथ जोड़ने और एक ही एफआईआर के तौर पर मुकदमा चलाने की मांग की थी.
भाषण के कुछ दिनों बाद, 14 सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के जजों सहित 262 लोगों ने एक पत्र लिखकर सर्वोच्च न्यायालय से स्टालिन के विवादास्पद टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का आग्रह किया था.
कुछ सप्ताह बाद, स्टालिन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई. इस बीच, बेंगलुरु की एक ट्रायल कोर्ट ने स्टालिन के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए FIR दर्ज करने का आदेश दिया. अब बेंगलुरू कोर्ट ने उदयनिधि स्टालिन को जमानत दे दी है.