'अदालत बहुत स्लो है', कहने वाले वकील पर Contempt Of Court का मुकदमा बहुत तेजी से शुरू हुआ
Contempt Of Court: 06 मई के दिन अदालत की कार्यवाही वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से चल रही थी, कमेंट बॉक्स में लोग अपने विचार रख रहे थे. इस बीच एक पेशेवर अधिवक्ता का कमेंट आया कि ये अदालत मेरा मुकदमा केस सुनने के लिए बहुत स्लो है.
वकील संजीव कुमार का कमेंट था,
"लेकिन यह अदालत मेरे मामलों को सुनने में बहुत स्लो है, जो डरता है, वह कभी न्याय नहीं कर पाएगा."
वकील साहब को कमेंट करना बहुत भारी पड़ गया. भले ही उनकी सुनवाई को सूचीबद्ध करने में समय लगा हो, लेकिन उनके खिलाफ अदालत की अवमानना बहुत जल्दी शुरू है. दिल्ली हाईकोर्ट ने वकील संजीव कुमार के कमेंट पर अदालत की अवमानना का मुकदमा शुरू करने का निर्देश दिया है. लाजिमी भी है कि वकील साहब, वकालती पेशे में हैं और वे केस की डेट लेने या सूचीबद्ध कराने की प्रक्रिया से भी वाकिफ होंगे.
Also Read
- बंगाल शिक्षक घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी के खिलाफ अवमानना याचिका पर उठाए सवाल, राजनीतिक लड़ाई कोर्ट में न लाने की नसीहत
- सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत! महिला जज से दुर्व्यवहार करने के मामले में दोषी वकील को काटनी होगी पूरी सजा
- BJP MP निशिकांत दुबे के खिलाफ Contempt Of Court की कार्यवाही शुरू करने से Supreme Court ने क्यों किया इंकार?
चलेगा Contempt Of Court का मुकदमा
जस्टिस अनूप कुमार मेंदीरत्ता की बेंच वकील संजीव कुमार के कमेंट को लेकर नाराजगी जाहिर की.
बता दें कि अदालत ने वकील से कमेंट को लेकर जवाब देने के निर्देश दिए. जवाब से नाखुशी दिखाने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने अदालत की अवमानना के मुकदमे की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं. सुनवाई के दौरान संजीव कुमार अदालत के सामने मौजूद रहें.
15 मई के दिन सुनवाई के दौरान, अदालत ने वकील संजीव कुमार के जवाब से नाराजगी जताई, जवाब को "घोर अवमाननापूर्ण" पाया.
बेंच ने कहा,
"रजिस्ट्रार जनरल मामले को सूचीबद्ध करने के एक्टिंग चीफ जस्टिस के पास भेजें. इस दौरान वादी भी रोस्टर बेंच (17 मई, 2024) के पास मौजूद रहें."
कमेंट के कारण कंटेमप्ट ऑफ कोर्ट
वकील संजीव कुमार अपने एक रिव्यू पिटीशन की सुनवाई में देरी होने से नाराज थे. पहले, उन्होंने ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था. अब उन्होंने इस फैसले पर रिव्यू पिटीशन दायर की थी.
सुनवाई से एक दिन पहले ही उन्होंने कमेंट किया जिससे उनकी परेशानियां बढ़ती गई. उनके रिव्यू पिटीशन को जस्टिस अनूप कुमार मेंदीरत्ता ही सुनने वाले थे. अब उन्होंने खुद को भी वकील संजीव कुमार के मामले पर आगे सुनवाई करने से मना किया है, खुद को इस केस से हटा लिया है.