Terror Financing: दिल्ली की अदालत ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की जमानत याचिका पर NIA से मांगा जवाब
नयी दिल्ली: आतंकी वित्तपोषण मामले (Terror Financing case) में कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की जमानत याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) एनआईए से जवाब देने को कहा। न्यूज़ एजेंसी भाषा के अनुसार, न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति अनीश दयाल की पीठ ने निचली अदालत के आदेश के खिलाफ आरोपी द्वारा दायर अपील पर एनआईए को नोटिस जारी किया।
गौरतलब है कि निचली अदालत ने शब्बीर शाह को जमानत देने से इनकार कर दिया था।
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, उच्च न्यायालय ने एजेंसी को संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए समय दिया। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील कॉलिन गोल्साल्विस ने इस आधार पर जमानत दिए जाने का अनुरोध किया कि "यह कोई महत्वपूर्ण मामला नहीं है।’’
Also Read
- पब्लिक प्लेस से अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने का मामला, Delhi HC ने सरकार से मांगी कार्रवाई की पूरी जानकारी
- CLAT 2025 के रिजल्ट संबंधी सभी याचिकाओं को Delhi HC में ट्रांसफर करने का निर्देश, SC का अन्य उच्च न्यायालयों से अनुरोध
- जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना: Delhi HC ने सरकार को कोचिंग फीस का भुगतान करने का आदेश दिया
जमानत याचिका खारिज किए जाने के सुनवाई अदालत के फैसले के खिलाफ अपनी अपील में याचिकाकर्ता ने कहा कि वह चार साल से हिरासत में है और मुकदमे की सुनवाई पूरी होने में लंबा समय लगेगा।
याचिका में कहा गया है कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश का आदेश मामले के सबूतों और संभावनाओं के विपरीत है। इसमें कहा गया है कि वर्तमान मामले में अपीलकर्ता चार साल से जेल में है और इस मामले में 400 से अधिक गवाहों से पूछताछ की जानी है और चार साल से अधिक समय में अब तक सिर्फ 15 गवाहों से पूछताछ की गई है।
एजेंसी के वकील ने कहा कि वह पीठ के समक्ष संबंधित दस्तावेज पेश करेंगे। एजेंसी ने 2017 में, पथराव, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने के लिए धन जुटाने के कथित षड़यंत्र के लिए 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
इस मामले में शब्बीर शाह को चार जून, 2019 को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी।