अभिनेता अल्लू अर्जुन को तेलंगाना कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, भगदड़ में महिला फैन की मौत से जुड़ा है मामला
तेलंगाना की एक जिला अदालत ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. आज ही तेलुगू फिल्म स्टार व चर्चित फिल्म पुष्पा के मेन एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से उन्हें जिला अदालत में पेश किया. बता दें कि ये मामला अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पुष्पा फिल्म के प्रीमियर आयोजन में मची भगदड़ में फैन की मौत से जुड़ा है. अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
गैर-इरादतन हत्या सहित BNS की अन्य धाराओं में मामला
मृतक के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मामले के बारे में आधिकारिक सूत्रों ने 'पीटीआई भाषा' को बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर अभिनेता, उनकी सुरक्षा टीम और संध्या सिनेमाघर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. बीएनएस की धारा 105 (कल्पेबल होमीसाइड यानि की किसी की मौत का कारण बनना) और धारा 118 (1) स्वेच्छा से चोट पहुंचाना और बीएनएस का सेक्शन 3 (5) समूह द्वारा किया गया अपराध से जुड़ा है
सोशल मीडिया पर एक्टर की गिरफ्तारी से जुड़ा वीडियो वायरल
गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन से जुड़े से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इंडिया टुडे नेटवर्क की पत्रकार नबीला जमाल ने एक पोस्ट की है, जिसमें अभिनेता अल्लू अर्जुन चाय पीते हुए अपनी पत्नी के साथ खड़े हैं. इस पोस्ट में अल्लू अर्जुन से जुड़े मामले में हैदराबाद पुलिस ने एक नोटिस भी जारी किया है.
Also Read
- Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम और राज कुशवाहा को Shillong Court ने अब न्यायिक हिरासत में भेजा
- शिवाजी महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पूर्व पत्रकार प्रशांत कोरटकर को Court ने न्यायिक हिरासत में भेजा
- Himani Narwal Murder: पुलिस को और रिमांड देने से इंकार, राजस्थान कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा
हैदराबाद पुलिस ने जारी किया ब्रिफ नोट
हैदराबाद पुलिस द्वारा जारी ब्रिफ नोट के अनुसार, चिक्कडपल्ली के संध्या सिनेमाघर में पुष्पा 2 के प्रीमियर का आयोजन हो रहा था, जिसमें करीब 9:30 बजे अभिनेता अल्लू अर्जुन पहुंचे. अभिनेता की एक झलक पाने को भीड़ का जुटने लगी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थियेटर मैनेजमेंट की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया गया था.
अभिनेता अल्लू अर्जुन के पर्सनल बॉडीगार्ड ने भीड़ को धक्का देकर हटाना शुरू किया. इस क्रम में एक महिला रेवती (35 वर्ष) और उनका बेटा श्रीतेज (13 साल) का दम घुटने से बेहोस हो गए. उन्हें नजदीकी दुर्गाबाई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और बच्चे का ईलाज हो रहा है. इस ब्रिफ में पुलिस ने थियेटर मैनेजमेंट के तीन लोगों, एम संदीप, एम नागाराजू और गंधकम विजय चंदर, को गिरफ्तार किया है.