Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुबह 10.30 बजे शपथग्रहण समारोह, अब पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करेगा सुप्रीम कोर्ट

2019 में सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 होने के बाद ये तीसरी बार होगा, जब सुप्रीम कोर्ट के स्वीकृत पदों पर जजों के सभी पद भरे जाऐंगे. पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस एनवी रमना के कार्यकाल में कुछ समय के लिए ही सुप्रीम कोर्ट के सभी 34 जज एक साथ कार्यरत थे.

Written By Nizam Kantaliya | Published : February 12, 2023 4:51 AM IST

नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट के लिए दो नए जजों की नियुक्ति होने के साथ ही अब देश की सर्वोच्च अदालत में कार्यरत जजों की संख्या 34 हो जाएगी. शुक्रवार को राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए गए जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरविंद कुमार का शपथग्रहण सोमवार सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट की एडिशनल बिल्डिंग के सी ब्लॉक स्थित आडीटोरियम में आयोजित होगा.

सीजेआई दिलाऐंगे शपथ

सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के नवनियुक्त दो जजों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाऐंगे. कॉलेजियम ने 31 जनवरी 2023 को इन दोनो जजों के नाम की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेजी थी. केन्द्र की मंजूरी के बाद शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन से नियुक्ति वारंट जारी किए गए.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट इन दो नए जजों के शपथग्रहण के साथ ही देश की सर्वोच्च अदालत में अब जजों का कोई पद रिक्त नही होगा. सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति से पूर्व जस्टिस बिंदल इलाहाबाद हाईकोर्ट और जस्टिस अरविंद कुमार गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहें है

Also Read

More News

जजों के सभी पद

गौरतलब है कि देश की सर्वोच्च अदालत में वर्ष 2009 से पहले तक जजों के कुल स्वीकृत पद 26 थे वर्ष 2009 में बढाकर यह संख्या 31 की गई थी.करीब 10 साल बाद जुलाई 2019 में एक बार फिर से केन्द्रीय कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 31 बढाकर 34 करने की मंजूरी दी गई.

Advertisement

2019 में सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 होने के बाद ये तीसरी बार होगा, जब सुप्रीम कोर्ट के स्वीकृत पदों पर जजों के सभी पद भरे जाऐंगे. पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस एनवी रमना के कार्यकाल में कुछ समय के लिए ही सुप्रीम कोर्ट के सभी 34 जज एक साथ कार्यरत थे.