Advertisement

नीरव मोदी के बहनोई की विदेश यात्रा से जुड़ी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने लौटाया, बॉम्बे हाईकोर्ट 4 सप्ताह में करेगा सुनवाई

नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में आरोपी है. इस मामले में मैनक मेहता के खिलाफ सीबीआई का आरोप है कि मेहता ने भी पीएनबी धोखाधड़ी मामले में बड़ी मात्रा में हेराफेरी की राशि को अपने व अपनी पत्नी के बैंक खाते में भेज दिया था.

Written By Nizam Kantaliya | Published : February 9, 2023 10:35 AM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के बहनोई  Mainak Mehta  को हांगकांग जाने की अनुमति दिए जाने के खिलाफ सीबीआई की ओर से दायर याचिका को सुनवाई के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट को वापस भेज दी है. सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्य पीठ ने गुरुवार को सीबीआई की याचिका पर सुनवाई के बाद ये आदेश दिया है.

पीठ ने बॉम्बे हाईकोर्ट को याचिका वापस लौटाते हुए आदेश दिया है कि वह चार सप्ताह में इस याचिका पर नए सिरे से फैसला करें. वही सीबीआई को भी अगले दो सप्ताह में अनुमति के खिलाफ अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने के निर्देश दिए है.

Advertisement

सीजेआई की पीठ ने कहा सीबीआई और मेहता दो सप्ताह की अवधि के भीतर हाईकोर्ट में अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल कर सकते हैं और उसके बाद दो सप्ताह के भीतर याचिका पर फैसला किया जाएगा.

Also Read

More News

नीरव मोदी का साथ देने का आरोप

गौरतलब है कि नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में आरोपी है. इस मामले में मैनक मेहता के खिलाफ सीबीआई का आरोप है कि मेहता ने भी पीएनबी धोखाधड़ी मामले में बड़ी मात्रा में हेराफेरी की राशि को अपने व अपनी पत्नी के बैंक खाते में भेज दिया था.

Advertisement

अपने परिवार के साथ हांगकांग में रहने वाले ब्रिटिश नागरिक मेहता इस मामले में की जांच के लिए मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत के आदेश पर 8 सितंबर, 2021 को भारत आया था. विशेष अदालत के समक्ष पेश होने के बाद वापस हांगकांग जाने की तैयार की थी.

हाईकोर्ट ने दी थी इजाजत

अदालत ने मेहता को भारत आने के साथ ही मेहता को हांगकांग की यात्रा करने और वहां तीन महीने रहने की अनुमति दी थी. इस आदेश के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए आदेश को चुनौती दी.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से कहा गया कि मामले की जांच के लिए बैंक खाता तक सीधी पहुंच के लिए मेहता द्वारा letter of authority नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते आगे की जांच नहीं हो पा रही है.

वही मेहता की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट अमित देसाई ने कहा उनके मुवक्किल इस मामले में शुरुआत से ही एजेंसी का सहयोग कर रहे है. और बैंक तक एजेंसी की सीधी पहुंच बनाने के लिए letter of authority भी देने को तैयार हैै.

अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करें

देसाई ने कहा कि इस मामले की वजह से देश की एजेंसियों की साख खराब हो रही है, देसाई ने कहा कि मेहता सहयोग के लिए भारत आया था लेकिन लंबे समय बाद उसे वापस अपने परिवार के पास जाने से रोका जा रहा है. जिससे भविष्य में लोग इस केस का उदाहरण देंगे कि सहयोग करने के बाद भी ऐसा व्यवहार किया जायेगा.

बहस सुनने के बाद सीजेआई ने कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट का आदेश अलग परिस्थितियों में दिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में प्रतिवादी सीबीआई को letter of authority देने को तैयार है ऐसे में मामले को फिर से सुने जाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट को भेजा जाना उचित होगा.

पीठ ने मामले को बॉम्बे हाईकोर्ट को वापस भेजते हुए सीबीआई और मेहता को दो सप्ताह में हाईकोर्ट के समक्ष अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने के निर्देश दिए है, जिसके बाद हाईकोर्ट याचिका पर फैसला करेगा.