Advertisement

ललित मोदी को Supreme Court की फटकार, बिना शर्त माफी मांगने का आदेश

Justice  MR Shah और Justice CT Ravi Kumar की पीठ ने ललित मोदी द्वारा दायर किए गए जवाबी हलफनामे से अंसंतुष्टी जताते हुए कहा कि ललित मोदी कानून और संस्था से ऊपर नहीं हैं और उन्हे माफी मांगनी होगी.

Written By Nizam Kantaliya | Published : April 13, 2023 8:53 AM IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर देश की न्यायपालिका के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में Supreme Court ने IPL के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को फटकार लगाई है. Supreme Court ने ललित को बिना शर्त माफी मांगने का भी आदेश दिया. Supreme Court ने अपने आदेश में कहा है कि ललित मोदी अपने सोशल मीडिया मंच के साथ साथ देश के प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों के जरिए माफी मांगे.

Justice  MR Shah और Justice CT Ravi Kumar की पीठ ने ललित मोदी द्वारा दायर किए गए जवाबी हलफनामे से अंसंतुष्टी जताते हुए कहा कि ललित मोदी कानून और संस्था से ऊपर नहीं हैं और उन्हे माफी मांगनी होगी.

Advertisement

पीठ ने इसके साथ ही ललित मोदी को माफी मांगने से पहले एक हलफनामा दायर करने का भी आदेश दिया है जिसमें उसे भविष्य में ऐसी कोई पोस्ट नहीं करने का जवाब देना होगा.

Also Read

More News