Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया कन्जूमर कोर्ट का फैसला, कहा 'ट्रेन में चोरी के लिए रेलवे नहीं है जिम्मेदार'

Railways Not Responsible for Theft in Trains, SC Sets Aside Consumer Court Order

ट्रेन में सफर करते हुए एक यात्री के एक लाख रुपये चोरी हो गए जिसके चलते उन्होंने जिला उपभोक्ता अदालत में शिकायत दर्ज की। कन्जूमर कोर्ट ने इस मामले में ऐसा क्या फैसला सुनाया जिसे सर्वोच्च न्यायालय को खारिज करना पड़ा, जानिए

Written By My Lord Team | Published : June 29, 2023 2:34 PM IST

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने हाल ही में ट्रेन में चोरी के मामले में कन्जूमर कोर्ट के एक फैसले को रद्द करते हुए यह कहा है कि रेल मंत्रालय ट्रेन में हुई चोरी का मुआवजा नहीं देगा, इसके लिए रेलवे की सेवाओं को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। मामला क्या था, कन्जूमर कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया और उच्चतम न्यायालय ने क्या कहकर इस फैसले को खारिज किया, जानिए...

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश विक्रम नाथ (Justice Vikram Nath) और न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमनुल्लाह (Justice Ahsanuddin Amanullah) की पीठ ने ट्रेन में यात्री के सामान की चोरी के मामले में कन्जूमर कोर्ट के फैसले को खारिज किया है।

Advertisement

कन्जूमर कोर्ट ने इस मामले में रेल मंत्रालय को आदेश दिया था कि वो यात्री के चोरी हुए पैसों की भरपाई करें जिसको रऐड करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ट्रेन में हुई चोरी की जिम्मेदारी मंत्रालय की नहीं बल्कि खुद यात्री की है। रेल यात्रा के दौरान हुई चोरी को रेलवे की सेवाओं में कमी नहीं माना जा सकता है, इसका मुआवजा मंत्रालय नहीं देगा।

Also Read

More News

जानें पूरा मामला

बता दें कि एक शख्स के एक लाख रुपये रेल के सफर के दौरान चोरी हो गए जिसके चलते उन्होंने जिला उपभोक्ता अदालत (District Consumer Court) में शिकायत दर्ज की। मामले में यह बहस की गई कि यात्री के पैसे रेलवे की 'खराब सेवाओं' की वजह से चोरी हुए हैं; इसे मानते हुए जिला उपभोक्ता अदालत ने मंत्रालय को निर्देश दिया कि वो प्रतिवादी को एक लाख रुपये का मुआवजा देंगे।

Advertisement

राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (The State Consumer Dispute Redressal Commission) और राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (National Consumer Dispute Redressal Commission) ने जिला उपभोक्ता अदालत के फैसले के आधार पर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था।

अब, इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने उपभोक्ता अदालत और आयोग के फैसले को खारिज किया है और यह कहा है कि रेलवे चोरी के लिए जिम्मेदार नहीं है और ऐसे में वो किसी प्रकार का कोई मुआवजा नहीं देगा।