Advertisement

RBI के 2000 का नोट बदलने के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का तुरंत सुनवाई से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने फिर से भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले को चुनौती देने वाली एक याचिका की तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें नागरिकों को 2000 रूपये के नोटों को बदलने की अनुमति दी गई थी, जिन्हें बिना किसी मांग पर्ची और आईडी प्रमाण के चलन से बाहर किया जा रहा था।

Written By My Lord Team | Published : June 9, 2023 12:07 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले को चुनौती देने वाली एक याचिका की तत्काल सुनवाई से शुक्रवार को फिर से इनकार कर दिया. याचिका में मांग की गई थी कि नागरिकों को 2000 रूपये के नोटों को, जिसे चलन से बाहर किया जा रहा है, बदलने की अनुमति बिना किसी पर्ची और आईडी प्रमाण के दी गई है।

आपको बतादें की याचिकाकर्ता अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने इस मामले में तत्काल सुनवाई की अपील की है जिसपर सुप्रीम कोर्ट की अवकाश पीठ ने यह आदेश जारी किया.

Advertisement

इससे पहले भी (1 जून को) अश्विनी उपाध्याय की इस याचिका को न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की पीठ ने तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने तब कहा था कि अदालत गर्मियों की छुट्टियों के दौरान इस तरह की याचिकाओं पर सुनवाई नहीं करेगी.

Also Read

More News

अश्विनी उपाध्याय ने अपनी याचिका में कहा था कि ये मुद्दा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि माओवादी, आतंकवादी और अलगाववादी 2,000 के नोटों को बदल रहे हैं. उपाध्याय ने मीडिया की ख़बरों का हवाला देते हुए कहा था कि अबतक 80,000 करोड़ रुपये के नोट बदले जा चुके हैं.

Advertisement

बुधवार को शीर्ष कोर्ट ने कहा था कि, "अदालत मीडिया की खबरों पर नहीं जा सकते. आप शुक्रवार को इसका उल्लेख करें. इस बीच, रजिस्ट्री की रिपोर्ट देखी जाएगी."