वकील चैंबर मामले पर सुनवाई से Supreme Court का इंकार, कहा प्रशासनिक स्तर पर कोर्ट कर सकता है विचार
नई दिल्ली: Supreme Court ने कोर्ट को आवंटित 1.33 एकड़ जमीन पर वकीलों के चैंबर के लिए आवंटित करने की मांग को लेकर दायर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन SCBA की याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है.
Supreme Court ने कहा कि इस मामले का समाधान ज्यूडिशियल आर्डर से नहीं किया जा सकता है, कोर्ट चाहे तो प्रशासनिक स्तर पर इस पर विचार कर सकता है.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह 17 मार्च को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा था कि न्यायपालिका अपनी शक्तियों का इस्तेमाल वकीलों को चैंबर बनाने के लिए जमीन देने के लिए करेगी तो इससे गलत संदेश जाएगा.
Also Read
- दोबारा से करें काउंटिंग अगर कोई... सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर SC का अहम फैसला
- क्या SCBA और SCAORA परंपरा का पालन करेंगे? Justice Bela Trivedi को सम्मानजनक विदाई देने के लिए BCI ने लिखी चिट्ठी
- जज ऑफ ऑनर, इंटीग्रिटी... Justice Bela M Trivedi की प्रशंसा में और क्या बोले CJI बीआर गवई, विदाई समारोह में SCBA प्रेसिडेंट भी हुए शामिल
सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने कहा था कि इस मामले का न्यायिक हल निकालने की जगह बार एसोसिएशन को कोर्ट पर भरोसा रखना चाहिए कि सरकार से इस विषय पर बात की जाएगी.