Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने हज समूह आयोजकों के पंजीकरण पर रोक के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, जानिये वजह

Centre Plea Against Delhi HC HGOs Order refused by SC

केंद्र सरकार ने हज समूह आयोजकों के पंजीकरण के रोक पर दिए गए आदेश को चुनौती देते हुए एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की। इस याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने क्या कहकर रद्द कर दिया, जानिए

Written By My Lord Team | Published : June 20, 2023 10:41 AM IST

नई दिल्ली: भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) ने कुछ समय पहले हज यात्रा 2023 से जुड़े एक मामले में फैसला सुनाया था जिसे चुनौती देते हुए केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में अर्जी दायर की। सरकार की इस अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है; जानें पूरा मामला क्या है.

दरअसल कुछ समय पहले दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने कुछ हज ग्रुप ऑर्गनाइजर्स (Haj Group Organisers- HGOs) के पंजीकरण को सस्पेन्ड करने पर रोक लगाया था; अब दिल्ली हाईकोर्ट के इस ऑर्डर के खिलाफ केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में एक अर्जी दायर की जिसे खारिज कर दिया गया है।

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की इस अर्जी को सुनने से मना कर दिया है। न्यायाधीश सूर्य कांत और न्यायाधीश एम एम सुंद्रेश की अवकाशकालीन पीठ ने केंद्र की इस याचिका को रद्द करते हुए कहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट की एक खंड पीठ के सामने इस मामले की सुनवाई 7 जुलाई, 2023 के लिए तय की गई है और ऐसे में, वो इस मामले में दखल नहीं देना चाहते हैं।

Also Read

More News

सुप्रीम कोर्ट का यह कहना है कि हज के लिए जाने वाले यात्रियों को अदालत में चल रहे इस मामले को लेकर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और उन्हें बिना किसी शरीरवृत्तिक चिंता (Physiological pressure) के हज यात्रा पर जाना चाहिए।

Advertisement

इसी सबके चलते उन्होंने केंद्र की अपील को रद्द कर दिया है।