Supreme Court ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए एक सप्ताह की छूट्टिया की कम, छुट्टियों के लिए 14 Vacation Bench का गठन,
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने गर्मी की छुट्टियों के दौरान अतिआवश्यक मामलो की सुनवाई के लिए 14 बैंचो का गठन किया हैं. 22 मई से 03 जुलाई तक होने वाले ग्रीष्मकालिन अवकाश के लिए सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ के निर्देश पर इन वेकेशन बेंचो का गठन किया गया हैं.
पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष सुप्रीम कोर्ट के ग्रीष्मकालीन अवकाश में एक सप्ताह की छूट्टियां कम कर दी गयी है. वर्ष 2022—23 में ग्रीष्मकालीन अवकाश जहां 7 सप्ताह का था, वही इस बार यह 6 सप्ताह का ही रखा गया है.
लेकिन इस बार सीजेआई के स्पेशल निर्देश ग्रीष्मकालीन अवकाश के प्रथम सप्ताह में सप्ताहिक अवकाश के दिन यानी शनिवार और रविवार को वेकेशन बेंचे मामलो की सुनवाई करेगी.
छूट्टियो में की कमी, लेकिन नहीं बेंठेंग वरिष्ठ जज
सुप्रीम कोर्ट में यह पहली बार है जब ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सप्ताहिक सप्ताहांत अवकाश के दिनों में भी अदालतें लगेगी.
Also Read
- जस्टिस ओका के रिटायरमेंट के बाद जस्टिस बीवी नागरत्ना को मिलेगी नई जिम्मेदारी, पहली महिला CJI बनने की कतार में भी शामिल
- 'अगर जांच में कोई तथ्य मिले, तो जमानत रद्द करा सकते हैं', प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को राहत देते हुए Supreme Court ने केन्द्र से कहा
- क्या SCBA और SCAORA परंपरा का पालन करेंगे? Justice Bela Trivedi को सम्मानजनक विदाई देने के लिए BCI ने लिखी चिट्ठी
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी सुप्रीम कोर्ट में 22 मई सोमवार से रविवार 02 जुलाई 2022 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किये गये है. करीब डेढ माह के अवकाश के बाद 03 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में रेगुलर अदालतें लगेगी.
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पिछले वर्ष की तुलना में अपने अवकाश का सप्ताह कम कर दिया है.
लेकिन दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के इस 6 सप्ताह के ग्रीष्मकालीन अवकाश वरिष्ठ जज उपलब्ध नहीं होगे. वर्ष 2022—23 के अवकाश के दौरान जहां जस्टिस डी वाई चन्द्रचूड़, जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर, जस्टिस अजय रस्तोगी, जस्टिस एम आर शाह, जस्टिस ए एस बोपन्ना वरिष्ठ जज के रूप में इन बेंचो में शामिल हुए थे.
वही इस वर्ष के इन वेकेंशन बेंचो में वरिष्ठता क्रम के अनुसार 9 वें जज Justice Surya Kant ही वरिष्ठ जज के रूप में मौजुद रहेंगे.
गौरतलब है कि 15 मई से पूर्व ही सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ 10 में से वरिष्ठ जज जस्टिस एम आर शाह और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी सेवानिवृत हो जायेंगे.
22 मई से अवकाश
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित इन वेकेशन बेंच के लिए जारी किये गये सर्कुलर के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश के प्रथम सप्ताह में 22 से 28 मई तक के लिए 4 बेंचो का गठन किया गया.
प्रथम बेंच में Justice Aniruddha Bose और Justice Sanjay Karol और दूसरी बेंच में Justice JK Maheshwari और Justice PS Narasimha सोमवार 22 मई से शुक्रवार 26 मई तक मामलो की सुनवाई करेंगे.
अवकाश के प्रथम सप्ताह के सप्ताहांत शनिवार और रविवार को इस बार वेकेंशन बेंचे मामलो की सुनवाई करेगी. प्रथम सप्ताह के शनिवार और रविवार यानी 27 और 28 मई के लिए दो बेंचो का गठन किया गया है.
प्रथम सप्ताह के शनिवार और रविवार को Justice Pankaj Mithal और Justice Sanjay Karol और दूसरी बेंच में Justice JK Maheshwari and Justice PS Narasimha मामलो की सुनवाई करेंगे.
दूसरा सप्ताह के लिए 2 बेंच
सर्वोच्च अदालत में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दूसरे सप्ताह 29 जून से 4 जून के लिए 2 बेंचो का गठन किया गया है. ये दोनो बेंच पुरे एक सप्ताह मामलो की सुनवाई करेगी.
दूसरे सप्ताह में Justice Bela M Trivedi और Justice Dipankar Datta और दूसरी बेंच के रूप में Justice Sudhanshu Dhulia और Justice Pankaj Mithal पुरे एक सप्ताह सोमवार से रविवार तक यानी 7 दिन तक मामलो की सुनवाई करेंगे.
तीसरा सप्ताह के लिए
तीसरे सप्ताह के लिए सुप्रीम कोर्ट में 5 जून से 11 जून के लिए 2 बेंचो का गठन किया गया है. Justice Aniruddha Bose और Justice Rajesh Bindal और Justice Vikram Nath and Justice PV Sanjay Kumar की दो बेंचे सोमवार से रविवार तक पुरे एक सप्ताह के लिए वेकेशन बेंचो के रूप में मामलो की सुनवाई करेंगे.
एक दिन के लिए 2 बेंंच
सुप्रीम कोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश के चौथे सप्ताह में बड़ा बदलाव किया गया है. इस सप्ताह के प्रथम दिन 12 जून यानी सोमवार के लिए विशेष 2 बेंचो का गठन किया है.
Justice Aniruddha Bose और Justice Rajesh Bindal और Justice Vikram Nath और Justice Ahsanuddin Amanullah की दो बेंचे केवल एक दिन 12 जून को मामलो की सुनवाई करेगी.
चौथा सप्ताह
चौथे सप्ताह के प्रथम दिन को छोड़कर 13 जून से 18 जून के लिए दो बेंचो का गठन किया गया है. Justice Vikram Nath और Justice Ahsanuddin Amanullah के साथ दूसरी बेंच में Justice Hima Kohli और Justice Rajesh Bindal मामलो की सुनवाई करेंगे.
पांचवा सप्ताह
पांचवे सप्ताह के अवकाश 19 जून से 25 जून के लिए गठित दो बेंंचो में Justice Surya Kant और Justice MM Sundresh और दूसरी बेंच में Justice BV Nagarathna और Justice Manoj Misra मामलो की सुनवाई करेंगे.
छवां सप्ताह
सुप्रीम कोर्ट में ग्रीष्मकाली अवकाश के 6 वें और अंतिम सप्ताह 26 जून से 2 जुलाई के लिए गठित बेंचो में पहली बेंच में . Justice Abhay S Oka और Justice Manoj Misra तथा दूसरी बेंच में Justice AS Bopanna और Justice Dipankar Datta मामलो की सुनवाई करेंगे.
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे कार्यालय
सुप्रीम कोर्ट प्रशासनिक रजिस्ट्रार की ओर से जारी किये गये सर्कुलर के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सुप्रीम कोर्ट में रजिस्ट्री के कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे. रजिस्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यालय का समय सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक का रहेगा.