Advertisement

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर Supreme Court सुनवाई के लिए तैयार

सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में कश्यप की ओर से कहा गया है कि उसके खिलाफ तमिलनाडु में बिहार प्रवासी कामगारों के संबंध में उसके ट्वीट के कारण कई प्राथमिकी दर्ज की गई थीं.

Written By Nizam Kantaliya | Published : April 6, 2023 5:25 AM IST

नई दिल्ली: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. गुरूवार को न्यायालय समय शुरू होने के साथ ही मनीष कश्यप की ओर से अधिवक्ता ने मामले को सीजेआई के समक्ष मेंशन किया.

मेंशन करने पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने आज के सूचीबद्ध मामलो के बाद अंत में इस मामले की सुनवाई करने पर सहमत दी है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में कश्यप की ओर से कहा गया है कि उसके खिलाफ तमिलनाडु में बिहार प्रवासी कामगारों के संबंध में उसके ट्वीट के कारण कई प्राथमिकी दर्ज की गई थीं.

Also Read

More News

याचिका में सभी मामलो को एक साथ सूचीबद्ध कर सुनवाई का अनुरोध किया गया है.

Advertisement

NSA के तहत मामला दर्ज

तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु की मुदैरा कोर्ट ने 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.साथ ही मनीष के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बुधवार को मनीष कश्यप की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते अंतरिम जमानत के साथ अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर को एक साथ जोड़ने का अनुरोध किया गया है.

इसी याचिका को मनीष के अधिवक्ता ए पी सिंह की ओर से आज सीजेआई के समक्ष मेंशन किया गया था.