Advertisement

SC ने यूपी के प्रमुख सचिव और विशेष सचिव वित्त को अवमानना मामले में तत्काल रिहा करने का दिया आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के रिटायर्ड जजों को सुविधाएं देने संबंधी आदेश की अवहेलना होने पर उत्तरप्रदेश के प्रमुख सचिव और विशेष सचिव वित्त को हिरासत में ले लिया था. साथ ही गुरुवार को मुख्य सचिव को भी पेश होने को आदेश दिए थे.

Written By Nizam Kantaliya | Updated : April 20, 2023 5:38 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तरप्रदेश के प्रमुख सचिव (वित्त) एस एम. ए रिजवी और विशेष सचिव वित्त सरयू प्रसाद मिश्र को हिरासत में लेने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है.

सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने दोनो को तुरंत रिहा करने का आदेश देते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव के पेश होने के आदेश पर भी रोक लगा दी है. सीजेआई की पीठ इस मामले पर शुक्रवाई को सुनवाई करेगा.

Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के रिटायर्ड जजों को सुविधाएं देने संबंधी आदेश की अवहेलना होने पर उत्तरप्रदेश के प्रमुख सचिव और विशेष सचिव वित्त को हिरासत में ले लिया था. साथ ही गुरुवार को मुख्य सचिव को भी पेश होने को आदेश दिए थे.

Also Read

More News

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ उत्तरप्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. गुरूवार को इस मामले को मेंशन करने पर सीजेआई की पीठ ने सुनवाई करते हुए फिलहाल अंतरिम राहत दी है.

Advertisement

राज्य सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के एम. नटराज ने पीठ को बताया कि हाईकोर्ट ने एक 'अभूतपूर्व आदेश' के तहत वित्त सचिव और विशेष सचिव (वित्त) को अवमानना ​​मामले में हिरासत में ले लिया है. और राज्य के मुख्य सचिव को जमानती वारंट से तलब किया है.

सीजेआई की पीठ ने मामले में नोटिस जारी करते हुए मामला सूचीबद्ध किए जाने की अगली तारीख हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है.

उत्तर प्रदेश सरकार के जिन अधिकारियों को हिरासत में लिया गया, उन्हें भी तत्काल रिहा करने का आदेश देते हुए सुप्रीम कोर्ट सेकेट्री जनरल को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को आदेश प्रेषित करने के निर्देश दिए.