Advertisement

Ram Navmi Violence: कलकत्ता उच्च न्यायालय के NIA को जांच सौंपने के आदेश के खिलाफ दायर राज्य सरकार की याचिका को SC ने किया खारिज

Supreme Court of India dismiss west bengal plea in ram navmi violence

पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान हुए दंगों की जांच को कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर एनआईए को ट्रांसफर कर दिया गया है। इस आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका को उच्चतम न्यायालय ने यह कहकर खारिज कर दिया है कि वो इसपर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं...

Written By Ananya Srivastava | Published : July 25, 2023 10:51 AM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court of India) ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान हिंसा (Ram Navmi Violence) की घटनाओं की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency) को सौंपने के कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) के आदेश को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका पर विचार करने से सोमवार को इनकार कर दिया।

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud), न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला (Justice JB Pardiwala) और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा (Justice Manoj Mishra) की पीठ ने कहा, हम विशेष अनुमति याचिका (Special Leave Petition) पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं।’’

Advertisement

WB Govt ने जांच को NIA को स्थानांतरित करने पर किया विरोध

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार ने जांच को एनआईए (NIA) को स्थानांतरित करने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए कहा था कि किसी भी विस्फोटक का इस्तेमाल नहीं हुआ था और यह निर्देश राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा दायर राजनीति से प्रेरित’ जनहित याचिका पर पारित किया गया।

Also Read

More News

उच्च न्यायालय ने 27 अप्रैल को रामनवमी उत्सव के दौरान और उसके बाद हावड़ा के शिबपुर और हुगली के रिसड़ा में हिंसा की घटनाओं की एनआईए से जांच कराने का आदेश दिया था।

Advertisement

यह आदेश शुभेंदु अधिकारी की जनहित याचिका और इन दो स्थानों पर हुई हिंसा की एनआईए जांच की मांग करने वाली तीन अन्य याचिकाओं पर पारित किया गया था।

उच्च न्यायालय ने राज्य पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि आदेश की प्रति प्राप्त होने की तारीख से दो सप्ताह के भीतर सभी प्राथमिकी, दस्तावेज, जब्त सामग्री और सीसीटीवी फुटेज एनआईए को सौंप दिए जाएं।