Supreme Court Judge जस्टिस अजय रस्तोगी हुए रूस के लिए रवाना, ST. PETERSBURG INTERNATIONAL LEGAL FORUM को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस अजय रस्तोगी रूस के सेंट पीटसबर्ग में 11 से 13 मई तक आयोजित होने वाले 11 वें St. Petersburg International Legal Forum में भारतीय सुप्रीम कोर्ट का प्रतिनिधित्व करेंगे.
जस्टिस अजय रस्तोगी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रूस की अधिकारिक विदेश यात्रा के लिए शुक्रवार देर रात को रवाना हुए, वें नई दिल्ली से दुबई होते हुए मास्को पहुंचेगे.
St. Petersburg International Legal Forum कानूनी, व्यापारिक, राजनीतिक और कानून-प्रवर्तन समुदायों के सदस्यों के बीच आपसी सामजंस्य और सहयोग बढाने के लिए रूस की ओर से उपलब्ध कराया जाने वाला बड़ा मंच है.
Also Read
इस कार्यक्रम का आयोजन रूस के Ministry of Justice और Roscongress Foundation की ओर से संयुक्त रूप से किया जाता है.
कार्यक्रम St. Petersburg के ExpoForum Convention and Exhibition Centre पर आयोजित होगा.
Forum का उद्ददेश्य
इस कार्यक्रम के जरिए आपसी देशो के बीच कानूनों के आधुनिकीकरण के तरीकों को बढ़ावा देना है.दो दिवसीय इस कार्यक्रम में कानूनी मुद्दो की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा कि जायेगी.
इस चर्चा के जरिए कानून को लोगों और व्यवसायों के हितों की बेहतर सेवा कैसे की जा सकती है, कानून-प्रवर्तन प्रथाओं में सुधार, कानूनी संस्कृति को मजबूत करने के लिए विधायी पहलुओ को बढ़ावा देने और आज की दुनिया में सामाजिक-आर्थिक-संबंधित विनियमन सहित बिंदूओ पर चर्चा की जाती है.
रूस इस फोरम के जरिए मित्र राष्ट्रो के बीच कानूनी प्रणालियों के बीच बातचीत में सुधार और आज की दुनिया में कानूनी मुद्दों के लिए सामान्य दृष्टिकोण विकसित करने, सभी कानूनी विषयों के अधिकारों और हितों की रक्षा करने, रूसी और अंतर्राष्ट्रीय कानून का आधुनिकीकरण करने का उद्देश्य रखता है.
तीन मुद्दो पर होगा संबोधन
St. Petersburg International Legal Forum के दो दिवसीय इस कार्यक्रम में दुनियाभर के 208 देशों और क्षेत्रो से 5000 हजार से अधिक प्रोफेशनल शामिल होंगे.
भारतीय सुप्रीम कोर्ट से जस्टिस अजयर रस्तोगी के साथ जस्टिस संजीव खन्ना भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होगे. जस्टिस रस्तोगी इस दो दिवसीय Legal Forum में तीन कानूनी बिंदूओ पर अपना संबोधन देंगे.
10 वें फोरम में शामिल हुए थे 45 देश
गौरतलब है कि 2022 में आयोजित हुए 10 वें फोरम में रूस सहित दुनियाभर के 45 देंशो के 3,000 से अधिक लोगो ने भाग लिया था. सेंट पीटर्सबर्ग अंतर्राष्ट्रीय कानूनी मंच कानूनी क्षेत्र के मुद्दे और प्रमुख चुनौतियों को हल करने के प्रस्तावों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा करने के लिए 500 से भी अधिक वक्ताओं ने संबोधित किया था.
अंतर्राष्ट्रीय युवा कानूनी मंच के कार्यक्रम में कुल 24 सत्रों का आयोजन किया गया था, वहीं इसी दौरान अलग अलग देशो के साथ कानूनी क्षेत्र में आपसी विकास और सहयोग के लिए 19 संधियो और समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.