Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका पर दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

खान को ‘खराब चरित्र’ का शख्स घोषित करने का प्रस्ताव दक्षिणपूर्व जिले के जामिया नगर थाने ने पिछले साल 28 मार्च को भेजा था,

Written By My Lord Team | Published : July 3, 2023 6:52 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान की उन्हें खराब चाल-चलन’’ वाला व्यक्ति घोषित करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायूमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने सोमवार को दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा. न्यायालय ने खान की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है.

न्यूज़ एजेंसी भाषा की खबर के अनुसार, याचिका में खान ने पुलिस के फैसले, जिसमे याचिकाकर्ता को आदतन अपराधी बताने और उनको खराब चाल-चलन का व्यक्ति घोषित करना, के खिलाफ उनकी याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है.

Advertisement

आप के विधायक खान की ओर से पेश वकील ने पुलिस की इस कार्रवाई को गैरकानूनी बताया.

Also Read

More News

याचिका खारिज

गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने खान को खराब चाल-चलन’ वाला व्यक्ति घोषित करने के पुलिस के फैसले के खिलाफ उनकी एक याचिका 19 जनवरी को खारिज कर दी थी, लेकिन उन्हें इस तमगे’ को हटाने के लिए संबंधित प्राधिकारियों के समक्ष प्रतिवेदन देने की छूट दी थी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने ओखला से आप’ विधायक खान को पिछले साल खराब चाल-चलन’ वाला व्यक्ति घोषित किया था. आपको यहां बता दें कि किसी व्यक्ति का चाल-चलन खराब’’ होना तब कहा जाता है जब वह हत्या तथा हत्या के प्रयास समेत कई आपराधिक मामलों में संलिप्त होता है और इलाके में शांति भंग कर सकता है.

छवि को खराब करने की कोशिश

खान के वकील ने उच्च न्यायालय में दलील दी थी कि अधिकारियों ने “पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण तरीके से काम किया” और दावा किया कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टी के एक प्रवक्ता ने उनकी छवि को खराब’ करने के लिए सोशल मीडिया पर हिस्ट्री शीट’ की प्रति साझा की जो गोपनीय दस्तावेज़ होता है.

उल्लेखनीय है की दिल्ली पुलिस ने दलील दी थी कि निर्णय लेने के लिए सक्षम अधिकारियों ने उचित प्रक्रिया का पालन किया था, साथ ही यह भी बताया कि दुर्भावना’ का आरोप साबित करने के लिए अदालत के समक्ष "पर्याप्त सामग्री" नहीं रखी गई थी.

भाषा के अनुसार, खान को खराब चरित्र’ का शख्स घोषित करने का प्रस्ताव दक्षिणपूर्व जिले के जामिया नगर थाने ने पिछले साल 28 मार्च को भेजा था, जिसे 30 मार्च, 2022 को मंजूरी मिल गई थी. दस्तावेज़ के अनुसार, खान के खिलाफ 18 प्राथमिकी दर्ज हैं.