Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में हुआ पहले हैकथॉन कार्यक्रम का आयोजन, नए आईडिया पर कार्य करेगी सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री

सुप्रीम कोर्ट में पहले हैकथॉन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन CJI डी वाई चन्द्रचूड़ के मुख्य आतिथ्य और सीनियर मोस्ट जज जस्टिस एस के कौल की अध्यक्षता में हुआ. इस पहले हैकथॉन कार्यक्रम में कई नए सुझाव और आईडिया पर चर्चा की गई.

Written By My Lord Team | Published : January 9, 2023 6:42 AM IST

नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत में पहले हैकथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में मुकदमों की फाइलिंग से लेकर सूचीबद्व प्रक्रिया में सूधार के लिए ये कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ के मुख्य आतिथ्य और सीनियर मोस्ट जज जस्टिस एस के कौल की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस पहले हैकथॉन कार्यक्रम में कई नए सुझाव और आईडिया पर चर्चा की गई.
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का पहला हैकथॉन

सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री की वर्तमान व्यवस्था और कार्यप्रणाली में सुधार के लिए इस पहले हैकथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जस्टिस एस के कौल इस हैकथॉन कार्यक्रम के इन्चार्ज थे. सुप्रीम कोर्ट Annexe building में आयोजित हुए इस हैकथॉन कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन के सदस्य, रजिस्ट्री के अधिकारी और अन्य कार्मिक संगठन के सदस्य भी शामिल रहे.

Also Read

More News

Advertisement

हैकथॉन में ई-फाइलिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग, मामलों के वर्गीकरण को सरल बनाने, फाइलों के बेहतर प्रसंस्करण के लिए क्यूआर कोड के उपयोग, जांच प्रक्रियाओं और टेक्नॉलॉजी के उपयोग के माध्यम से प्रभावशाली उल्लेख से संबंधित विभिन्न पहलुओं को देखा गया.

 सदस्यों ने सुझाए कई सुझाव

स्क्रीनिंग और चयन समिति ने पहले आवदेकों द्वारा दिए गए सुझावों का विभिन्न मापदंडों पर विश्लेषण किया, जिसके आधार पर समिति ने 18 उम्मीदवारों को  इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए चुना गया. इस प्रस्तुति से उम्मीदवारों ने अपने प्रस्ताव द्वारा टेक्नॉलॉजी को प्रभावी ढंग से लागू करने और लिस्टिंग कि प्रक्रियाओं में सुधार करने के तरिकों को साझा किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि, प्रस्तुतकर्ताओं द्वारा दिए गए विचारों ने फाइलिंग और लिस्टिंग कि प्रक्रियाओं में सुधार लाने और उसे बेहतर बनाने के लिए टेक्नॉलॉजी के उपयोग के संबंध में नए और सशक्त दृष्टिकोण प्रदान किए हैं, जो आने वाले दिनों में प्रभावी होंगे.