Advertisement

घरेलू कामगारों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उठाया कदम, केन्द्र सरकार को दिए ये निर्देश

भारत में घरेलू कामगारों को बड़े पैमाने पर सुरक्षा नहीं मिलती और उन्हें कोई व्यापक कानूनी मान्यता नहीं मिलती, जिसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को निर्देश दिया कि वे कमेटी गठित घरेलु कामगारों के लिए कानून बनाए.

Written By Satyam Kumar | Published : January 29, 2025 11:59 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र को निर्देश दिया कि घरेलू कामगारों के शोषण और उनके अधिकारों की सुरक्षा को लेकर कानूनी संरक्षण’ नहीं होने के मद्देनजर उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक कानूनी ढांचा तैयार किया जाये. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि फिलहाल ऐसा कोई प्रभावी विधायी या कार्यकारी उपाय नहीं दिख रहा है जिससे कानून बनाया जा सके और देशभर में लाखों असहाय घरेलू कामगारों को राहत मिल सके.

घरेलु कामगारों के लिए बनाए कानून

सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि इस उत्पीड़न और बड़े पैमाने पर दुर्व्यवहार का साधारण कारण घरेलू कामगारों के अधिकारों और संरक्षण को लेकर कानूनी शून्यता है.  अदालत ने कहा कि दरअसल, भारत में घरेलू कामगारों को बड़े पैमाने पर सुरक्षा नहीं मिलती और उन्हें कोई व्यापक कानूनी मान्यता नहीं मिलती. अदालत ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप उन्हें अक्सर कम वेतन, असुरक्षित माहौल और लंबे समय तक काम करना पड़ता है. अदालत ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के साथ-साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा विधि एवं न्याय मंत्रालय को निर्देश दिया कि वे घरेलू कामगारों के अधिकारों के संरक्षण के वास्ते कानूनी ढांचे के लिए क्षेत्रीय विशेषज्ञों की एक समिति का संयुक्त रूप से गठन करें.

Advertisement

पीठ ने कहा कि विशेषज्ञ समिति का गठन केंद्र और उसके संबंधित मंत्रालयों के विवेक पर छोड़ दिया गया है. हालांकि अदालत की ओर से निर्देश दिया गया कि यह सराहनीय कदम होगा यदि समिति छह महीने की अवधि के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे और इसके बाद भारत सरकार एक कानूनी ढांचा प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर विचार कर सकती है जो घरेलू कामगारों के हितों और चिंताओं को प्रभावी ढंग से उठा सके. फैसला सुनाए जाने के बाद न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के बाद न्यायालय प्रगति की निगरानी करने की योजना बना रहा है.

Also Read

More News

घरेलु कामगारों की मांग बढ़ रही

उच्चतम न्यायालय ने यह आदेश डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक अजय मलिक के खिलाफ अपनी घरेलू सहायिका को गलत तरीके से कथित रूप से बंधक बनाकर रखने और उसकी तस्करी करने के आपराधिक मामले को खारिज करते हुए पारित किया. इसके अलावा न्यायालय ने उनके पड़ोसी अशोक कुमार के खिलाफ मामला रद्द करने के फैसले को भी बरकरार रखा. अधिवक्ता राजीव कुमार दुबे के माध्यम से दायर अपनी याचिका में मलिक ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें शिकायतकर्ता की घरेलू सहायिका द्वारा कथित तौर पर यह कहने के बावजूद कि उसे गलत तरीके से बंधक नहीं बनाया गया था या वैज्ञानिक द्वारा उसकी तस्करी नहीं की गई थी, प्राथमिकी को रद्द करने से इनकार कर दिया गया था.

Advertisement

अदालत ने कहा कि यह निर्विवाद तथ्य है कि भारत में तेजी से हो रहे शहरीकरण और विकास को देखते हुए घरेलू कामगारों की मांग बढ़ रही है.

जस्टिस ने कहा,

हालांकि हाशिए पर पड़ी महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलना खुशी की बात है, लेकिन हमें यह देखकर दुख हो रहा है कि उनकी बढ़ती मांग के बावजूद, यह अपरिहार्य कार्यबल शोषण और दुर्व्यवहार के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील रहा है.’’

जस्टिस ने आगे कहा कि उसकी राय में, घरेलू कामगार अक्सर हाशिए पर पड़े समुदायों जैसे कि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से आते हैं और वित्तीय कठिनाई या विस्थापन के कारण उन्हें घरेलू काम करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. पीठ ने इस मुद्दे पर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और मानकों का हवाला दिया. फैसला लिखने वाले न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि न्यायालय ने न केवल घरेलू कामगारों की कमजोर स्थिति को स्वीकार किया है, बल्कि उन्हें अन्य मजदूरों के समान व्यापक सुरक्षा और समानता प्रदान करने का भी प्रयास किया है. फैसले में घरेलू कामगारों के अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए विधायी ढांचे में कुछ हद तक खामियों’’ की ओर संकेत किया गया.

(खबर पीटीआई इनपुट से है)