Advertisement

Supreme Court ने ऑनलाइन सुनवाई के लिए स्थापित अवसंरचना को खत्म करने पर नाराजगी जताई

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि यह स्थायी रूप से है और अवसंरचना को इस तरह से खत्म नहीं किया जाना चाहिए.

Written By My Lord Team | Published : February 14, 2023 5:41 AM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने ऑनलाइन सुनवाई के लिए स्थापित अवसंरचना (infrastructure) को खत्म करने पर नाराजगी जताई है. उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह उच्चतम न्यायालयों के कुछ मुख्य न्यायाधीशों द्वारा ऑनलाइन सुनवाई के लिए की गई तकनीकी व्यवस्था को खत्म करने से बहुत क्षुब्ध’ है.

प्रधान न्यायाधीश (chief justice of india) डी वाई चंद्रचूड की पीठ ने कहा कि सार्वजनिक धन का इस तरह से दुरुपयोग नहीं किया जा सकता. प्रधान न्यायाधीश ने यह टिप्पणी ऑनलाइन सुनवाई को मौलिक अधिकार घोषित करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए की.

Advertisement

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि यह स्थायी रूप से है और अवसंरचना को इस तरह से खत्म नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, हम आदेश पारित करेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि प्रौद्योगिकी की वजह से कोई पीछे नहीं छूटे.’’

Also Read

More News

शीर्ष न्यायालय ने रेखांकित किया कि ई-अदालत परियोजना के तीसरे चरण के लिए केंद्र सरकार ने सात हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. याचिका में कहा गया है कि प्रौद्योगिकी केवल महामारी काल तक के लिए सीमित नहीं है.

Advertisement