Advertisement

EVM खरीद में घोटाले के आरोप लगाने वाली PIL को Supreme Court ने किया खारिज

CJI डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि बेशक चुनाव की लागत अधिक है लेकिन यह वह कीमत है जो लोकतंत्र के लिए चुकानी पड़ती है.

Written By Nizam Kantaliya | Published : May 5, 2023 10:55 AM IST

नई दिल्ली: Supreme Court ने देश में चुनाव कराने के लिए केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा खरीदी जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की खरीद में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया है.

सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा खरीदी जाने वाली EVM की खरीद के मामले को को संविधान के अनुच्छेद 32 के दायरे से बाहर बताया है.

Advertisement

सीजेआई की पीठ ने कहा कि यह यह मामला मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए सुप्रीम कोर्ट में जाने के अधिकार से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 32 के दायरे में नहीं आता है.

Also Read

More News

याचिकाकर्ता ने याचिका में आरोप लगाया है कि केन्द्रीय चुनाव आयोग ने चुनावों के लिए जितने ईवीएम की खरीद दर्शायी है, उतनी EVM नहीं खरीदी गयी है और इसकी खरीद में बड़े स्तर पर घोटाला किया गया है, जिसकी जांच की जानी चाहिए.

Advertisement

CJI डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि बेशक चुनाव की लागत अधिक है लेकिन यह वह कीमत है जो लोकतंत्र के लिए चुकानी पड़ती है.

पीठ ने कहा कि "चुनाव की कीमत बहुत ज्यादा है, लेकिन लोकतंत्र के लिए आप यही कीमत चुकाते हैं. अब हम यह नहीं पूछ सकते कि आपने ईवीएम पर इतना खर्च कैसे किया.