Advertisement

UGC NET मामले में हस्तक्षेप करने से केवल अनिश्चितता बढ़ेगी, सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा को चुनौती देनेवाली याचिका की खारिज

सुप्रीम कोर्ट

UGC NET की परीक्षा 21 अगस्त को तय देख Supreme Court ने परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा कि इससे केवल अनिश्चितता बढ़ेगी.

Written By Satyam Kumar | Published : August 13, 2024 8:47 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कथित पेपर लीक के कारण यूजीसी-नेट 2024 परीक्षा रद्द करने के केंद्र के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया, कहा कि इससे अनिश्चितता और घोर अराजकता बढ़ेगी. सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें यूजीसी नेट की परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रही थी.

UGC NET की परीक्षा में हस्तक्षेप करने से केवल अराजकता बढ़ेगी: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने इस बात पर ध्यान दिया कि परीक्षा 21 अगस्त को दोबारा से आयोजित की जाएगी.

Advertisement

परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी और 19 जून को परीक्षा रद्द कर दी गई थी. परीक्षा अब 21 अगस्त को निर्धारित है और याचिका परीक्षा रद्द करने को चुनौती देती है और अब दो महीने बीत चुके हैं, वर्तमान चरण में याचिका पर विचार करने से केवल अनिश्चितता और घोर अराजकता ही बढ़ेगी.

Also Read

More News

पीठ ने आगे कहा,

Advertisement

21 अगस्त को नौ लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे और इसलिए इस देरी को चुनौती नहीं दी जा सकती है.

शीर्ष अदालत ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अब किसी तरह की निश्चितता होनी चाहिए. इसने कहा कि केंद्र सरकार को नीट-यूजी की गड़बड़ी के बाद दोगुनी सावधानी बरतनी चाहिए.

क्या है मामला?

सुप्रीम कोर्ट 18 जून को आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करने और 21 अगस्त को फिर से परीक्षा आयोजित करने के अधिकारियों द्वारा लिए गए फैसले को चुनौती देने वाले उम्मीदवारों के एक समूह द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी. कथित प्रश्नपत्र लीक के बाद केंद्र ने 19 जून को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) को रद्द कर दिया था और मामले को जांच के लिए सीबीआई को भेज दिया था. इससे पहले, शीर्ष अदालत ने एक वकील द्वारा दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें सीबीआई द्वारा पेपर लीक के आरोपों की जांच पूरी होने तक यूजीसी-नेट परीक्षा की फिर से परीक्षा पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश देने की मांग की गई थी. यूजीसी-नेट की परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और सीनियर रिसर्च फेलोशिप (एसआरएफ) सहित शोध के अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करती है.