Courtroom Exchange: सुप्रीम कोर्ट जज की टिप्पणी 'ज्यादातर तलाक लव मैरिज से ही हो रहे हैं'
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ जज ने एक तलाक के मामले की सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि ज्यादातर तलाक लव मैरिज से ही हो रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट जज जस्टिस बी आर गवई की पीठ वैवाहिक विवाद मामले में दायर एक ट्रांसफर पीटीशन पर मंगलवार को सुनवाई कर रहे थे. सुनवाई के दौरान ही पक्षकार के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि यह एक प्रेम विवाह का मामला है.
जिस पर Justice Gavai ने सामान्त रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि ज्यादातर तलाक के मामले लव मैरिज से ही हो रहे हैं.
Also Read
- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; RJD, TMC सहित इन लोगों ने दायर की याचिका, अगली सुनवाई 10 जुलाई को
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
- अरूणाचल प्रदेश की ओर से भारत-चीन सीमा पर भूमि अधिग्रहण का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजा बढ़ाकर देने के फैसले पर लगाई रोक, केन्द्र की याचिका पर जारी किया नोटिस
सुनवाई के बाद, पीठ ने वैवाहिक विवाद के इस मामले में दोनो पक्षो के बीच आपसी समझाईश के लिए मामले को मध्यस्था के लिए भेजने के आदेश दिए गए है.
हमारी राष्ट्रीय कमजोरी है सामने वाले को नही सुनना
मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान Chief Justice of India ने एक महिला अधिवक्ता को संबोधित करते हुए आम व्यवहार को लेकर अपनी बात कही.
सीजेआई डी वाई चन्द्रूचूड़ के समक्ष अधिवक्ता अपने मामलो की मेंशनिंग कर रहे थे.
इसी दौरान जब सीजेआई लगातार मेंशन मामलो को लेकर संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान एक महिला अधिवक्ता ने अपने मामले को मेंशन किया.
जिस पर सीजेआई ने कहा कि मैडम, हमारी राष्ट्रीय कमजोरी में से एक यह है कि हम किसी और को अपनी बात समाप्त ही नही करने देते.