Advertisement

आंध्र प्रदेश में सड़कों पर रैली और जनसभा पर रोक के आदेश को Supreme Court में चुनौती, 24 को होगी सुनवाई

आंध्र प्रदेश सरकार के जीओ आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती देते हुए याचिका दायर की गयी है. सोमवार को इस मामले को सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ के समक्ष मेंशन किया गया.

Written By Nizam Kantaliya | Published : April 17, 2023 11:23 AM IST

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक सुरक्षा का हवाला देते हुए राष्ट्रीय राजमार्गों सहित सड़कों पर जनसभाओं और रैलियों के आयोजन पर रोक लगाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.

आंध्र प्रदेश सरकार के जीओ आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती देते हुए याचिका दायर की गयी है. सोमवार को इस मामले को सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ के समक्ष मेंशन किया गया.

Advertisement

मेशन करने पर सीजेआई ने याचिका पर आगामी 24 अप्रैल को सुनवाई करने पर सहमति दी है.

Also Read

More News

गौरतलब है कि आन्ध्रप्रदेश में मुख्य विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी द्वारा जनवरी में कंदुकुरु में आयोजित एक रैली में हुई भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

इस घटना के बाद सरकार ने पुलिस अधिनियम, 1861 के प्रावधानों के तहत 3 जनवरी को एक आदेश जारी करते हुए ये रोक लगाई थी.