Advertisement

AOR अदालत में बहस करने के लिए अधिकृत वकीलों की उपस्थिति ही दर्ज कर सकते हैं: सुप्रीम कोर्ट

वकीलों का एक समूह (सांकेतिक तौर पर)

सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि ‘एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड’ (AOR) केवल उन्हीं वकीलों की उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं जो सुनवाई के किसी विशेष दिन अदालत में उपस्थित होने और मामले पर बहस करने के लिए अधिकृत हैं.

Written By My Lord Team | Updated : September 21, 2024 10:57 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को निर्देश दिया कि एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड’ (AOR) केवल उन्हीं वकीलों की उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं जो सुनवाई के किसी विशेष दिन अदालत में उपस्थित होने और मामले पर बहस करने के लिए अधिकृत हैं.

न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा 30 दिसंबर, 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, केवल एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड’ ही वेबसाइट पर दिए गए लिंक या उच्चतम न्यायालय के कार्यालय मोबाइल ऐप के माध्यम से अदालत में उपस्थित होने वाले वकीलों की उपस्थिति को चिह्नित कर सकते हैं.

Advertisement

अदालत ने कहा कि नोटिस कहीं भी एओआर को उन वकीलों की उपस्थिति दर्ज करने की अनुमति नहीं देता जो अदालत में उपस्थित होने या किसी मामले पर बहस करने के लिए अधिकृत नहीं हैं.

Also Read

More News

सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश उस मामले में सीबीआई जांच का आदेश देते हुए दिया जिसमें याचिकाकर्ता ने अपील दायर करने से इनकार किया था और दावा किया था कि उसने अपनी ओर से मामला दायर करने के लिए कभी भी अदालत में मौजूद किसी भी वकील की सेवा नहीं ली.

Advertisement

(खबर PTI भाषा से है.)