'मंदिरों के मेले 'सरकारी मेला' घोषित करना अनुचित', यूपी सरकार के फैसले के खिलाफ Allahabad HC पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी
बीजेपी नेता व पूर्ण सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने यूपी सरकार के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें सरकार ने राज्य के मंदिरों के उत्सव का प्रबंधन व प्रशासन अपने हाथ में ले लिया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL) के सहारे राज्य सरकार के साल 1017 के फैसले को चुनौती दिया है. 18 सितंबर 2017 के दिन जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य सरकार ने मंदिरों व उनके धार्मिक समारोहों के प्रशासन, प्रबंधन और नियंत्रण को अपने अधिकार में लिया था.
9 दिसंबर को चीफ जस्टिस की पीठ करेगी सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस अरुण भंसाली और जस्टिस विकास कुमार बुधवार की अगुवाई वाली पीठ सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर 9 दिसंबर के दिन सुनवाई करेगी. साल 2017 में मंदिरों द्वारा आयोजित मेले को सरकारी मेला घोषित किया था, जिसे बीजेपी नेता ने असंवैधानिक बताते हुए चुनौती दी है.
Also Read
- सरकारी जमीन पर बने मैरिज हॉल-हॉस्पिटल पर रोक लगाने से इंकार... इलाहाबाद हाई कोर्ट ने संभल मस्जिद की याचिका की खारिज
- फाइलों के पन्ने पलटने में लार के इस्तेमाल पर रोक... इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रजिस्ट्री को दिया ये सख्त निर्देश
- धर्म बदलना अवैध तो क्या कन्वर्ट होने के बाद की गई शादी होगी वैध? जानें 25 हजार जुर्माने लगाते हुए इलाहाबाद HC ने क्या फैसला सुनाया
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी याचिका में कहा कि सरकार का ये फैसला अनुच्छेद 14 (विधि के समक्ष समता का अधिकार), 25 (धर्म के अबाध रूप से प्रचार की स्वतंत्रता) और 31-ए (अधिग्रहण के लिए सरकार द्वारा नियमों का पालन किया जाना) आदि का उल्लंघन है.
इन मंदिरों के मेले का प्रबंधन है 'सरकारी'
याचिका में राज्य सरकार की 18 सितंबर और 3 नवंबर 2017 की अधिसूचना को रद्द करने की मांग की गई है, जिसके अनुसार मां ललिता देवी शक्तिपीठ, मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ देवीपाटन, तुलसीपुर बलरामपुर, नैमिषारण्य सीतापुर, मां विंध्यवासिनी शक्तिपीठ मिर्जापुर और शाकुंभरी माता मंदिर सहारनपुर में आयोजित मेलों को सरकारी मेला घोषित किया गया है.