तिरूपति लड्डू मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की जनहित याचिका, प्रसाद में एनिमल फैट मिलने से जुड़ा है मामला
तिरूपति लड्डू विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में अब तक दो याचिकाएं दायर हो चुकी है. एक याचिका बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी और दूसरी याचिका तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वाईवी सुब्बा रेड्डी ने दायर की है. दोनों नेताओं ने मामले में जांच कमेटी बनाने की मांग की है, जिसमें प्रसाद का लड्डू बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले घी में घटिया सामग्री और जानवरों की चर्बी मिलाने की चर्चा है. याचिकाकर्ताओं ने अदालत को स्वतंत्र रूप से जांच कराने की मांग की है.
अदालत स्वतंत्र रूप से कराएं जांच, मांग को सुप्रीम कोर्ट में PIL
सुब्रमण्यम स्वामी ने तिरूपति लड्डू विवाद मामले में अदालत से स्वतंत्र रूप से जांच कराने की मांग की है. बीजेपी नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद स्वामी ने लड्डू की मांग के लिए लैब रिपोर्ट की विस्तृत फोरेंसिक लैब और सैंपल के रूप घी इस्तेमाल किए गए घी के स्त्रोत के बारे में रिपोर्ट तैयार कराने की मांग की है.
आंध्र प्रदेश के CM ने दिए SIT जांच की घोषणा
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को विशेष जांच दल (SIT) से जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सत्ता में रहने के दौरान तिरुपति के लड्डू बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी में पशु वसा की कथित मौजूदगी का पता चला है. सीएम नायडू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसआईटी का नेतृत्व एक महानिरीक्षक (IG) या एक उच्च अधिकारी करेंगे. सीएम नायडू ने दावा किया कि एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Also Read
- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; RJD, TMC सहित इन लोगों ने दायर की याचिका, अगली सुनवाई 10 जुलाई को
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
- अरूणाचल प्रदेश की ओर से भारत-चीन सीमा पर भूमि अधिग्रहण का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजा बढ़ाकर देने के फैसले पर लगाई रोक, केन्द्र की याचिका पर जारी किया नोटिस
पूरा मामला क्या है?
20 सितंबर को गुजरात स्थित पशुधन लैबोट्री एनडीडीबी सीएएलएफ लिमिटेड ने दावा किया कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भक्तों को प्रसाद के रूप में दिए जाने वाले लड्डू बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी में जानवरों की चर्बी और फिस ऑयल होता है. इस रिपोर्ट की कॉपी को टीडीपी के प्रवक्ता अनम वेंकट रमण रेड्डी ने साझा किया था, जिसके बाद इस विवाद ने देश भर में चर्चा का विषय बन चुका है. मामले में एसआईटी जांच की मांग को लेकर कई याचिका दायर की गई है.