Student Union Election: JNU छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाने को लेकर Delhi High Court में दायर हुई याचिका
JNU Student Union Elections: दिल्ली उच्च न्यायालय में बुधवार (13 मार्च) के दिन जेएनयू छात्र संघ चुनाव से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई हुई. याचिका में जेएनयू छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाने की मांग है. याचिकाकर्ता ने कहा है कि नियमों के अनुसार छात्र संघ चुनाव सत्र की शुरूआत में होनी चाहिए, जबकि चुनाव का आयोजन सत्र के आखिरी महीने में किया जा रहा है.
JNU Student Election पर रोक
जस्टिस सचिन दत्ता ने मामले की सुनवाई की. जस्टिस ने इस विषय पर जेएनयू प्रशासन से जबाव मांगा है. साथ ही मामले की सुनवाई को शुक्रवार ( 15 मार्च,2024) तक के लिए टाल दिया है.
याचिका में क्या है दावा?
याचिकाकर्ता ने लिंगदोह समिति के सुझावों को आधार बनाते हुए जेएनयू छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाने की मांग की है. याचिकाकर्ता ने कहा कि लिंगदोह समिति के अनुसार, किसी सत्र के प्रारंभ होने के सात-आठ सप्ताह के अंदर छात्र संघ चुनाव को कराया जाना चाहिए. जबकि सत्र के समाप्ति के वक्त इस चुनाव का आयोजन किया जा रहा है.
Also Read
- पब्लिक प्लेस से अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने का मामला, Delhi HC ने सरकार से मांगी कार्रवाई की पूरी जानकारी
- CLAT 2025 के रिजल्ट संबंधी सभी याचिकाओं को Delhi HC में ट्रांसफर करने का निर्देश, SC का अन्य उच्च न्यायालयों से अनुरोध
- जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना: Delhi HC ने सरकार को कोचिंग फीस का भुगतान करने का आदेश दिया
याचिका में जेएनयू प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना को भी चुनौती दी गई है. 30 जनवरी, 2024 के दिन जारी सूचना में दो छात्रों आइशी घोष और मो. दानिश को जनरल मीटिंग बुलाने और चुनाव कमिटी बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. याचिकाकर्ता का कहना है कि ये छात्र किसी खास राजनैतिक विचारधारा से प्रेरित है. अत: चुनाव कराने के निष्पक्षता की नितांत आवश्यकता है, जिससे छात्र प्रतिनिधित्व को बढ़ावा मिलें.
याचिका में 6 मार्च के दिन जारी नोटिफिकेशन को रद्द करने की मांग गई है, जिसमें छात्र संघ चुनाव कराने के लिए बनी कमिटी और अध्यक्ष की घोषणा की गई थी.
ये है चुनावी कार्यक्रम
जेएनयू छात्र संघ चुनाव चार वर्षों के अंतराल पर हो रहा है. आखिरी बार ये चुनाव साल, 2019 में हुई थी. वहीं, इस बार चुनाव 22 मार्च को होना है. चुनाव परिणाम की घोषणा 24 मार्च को होगी.