Advertisement

केरल में आवारा कुत्तों द्वारा बच्चे की हत्या मामले में, सुप्रीम कोर्ट अर्जेंट लिस्टिंग के तहत 12 जुलाई को करेगा सुनवाई

Kerala Street Dogs Killing Children SC Urgent Listing Date Final

केरल समेत कई राज्यों में आवारा कुत्तों का आतंक बहुत बढ़ गया है; उनके हमले से कई बच्चों की भी मौत हो रही है। केरल की कन्नूर पंचायत ने सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे को लेकर अर्जेंट लिस्टिंग की मांग की। जानें कोर्ट ने कब की तारीख लगाई है

Written By My Lord Team | Published : June 21, 2023 2:14 PM IST

नई दिल्ली: केरल की कन्नूर पंचायत (Kannur Panchayat) ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) में एक याचिका दर्ज की थी जिसकी अर्जेंट लिस्टिंग की मांग भी की गई थी। याचिका केरल में आवारा कुत्तों की वजह से होने वाली हत्याओं को लेकर थी। बता दें कि अदालत ने मामले कि अर्जेंट लिस्टिंग के तहत 12 जुलाई को सुनवाई की तारीख तय की है।

जैसा कि हमने अभी बताया, कन्नूर पंचायत ने केरल में आवारा कुत्तों की वजह से होने वाली हत्याओं के चलते सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। कन्नूर पंचायत का यह कहना है कि पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें आवारा कुत्तों ने छोटे-छोटे बच्चों पर हमला किया है और इनमें कई की इसी के चलते मौत भी हो गई।

Advertisement

कुछ समय पहले ही नौ साल की एक लड़की पर उसके पड़ोसी के घर के सामने तीन आवारा कुत्तों ने हमला किया और इसी तरह 11 साल के एक विकलांग बच्चे की भी आवारा कुत्तों के हमले की वजह से हत्या हो गई।

Also Read

More News

अर्जेंट लिस्टिंग के तहत SC में सुनवाई 

बता दें कि ये मामला सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सूर्य कांत की अदालत में आया था और उन्होंने इन घटनाओं को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए यह आदेश दिया है कि इस मामले की सुनवाई 12 जुलाई, 2023 को होगी।

Advertisement

अदालत ने इस मामले में एक नोटिस भी जारी किया है और यह आदेश दिया है कि 7 जुलाई तक इस मामले में एक काउंटर एफिडेविट दायर की जानी चाहिए।

बता दें कि कुछ समय पहले ही यह खबर सामने आई थी कि कन्नूर पंचायत ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वो आवारा कुत्तों के हमले के बढ़ते मामलों के चलते पागल/खतरनाक कुत्तों को मानवीय तरीके से इच्छामृत्यु (Euthanasia) देने की अनुमति उन्हें दे दें।