Advertisement

राजधानी दिल्ली में अब नहीं रहेंगी झुग्गियां, हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

priyanka gandhi camp slum area to be demolished orders Delhi HC

दिल्ली शहर के एक इलाके की झुग्गियों को डेमोलिश करने से रोकने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। जानें मामले की सारी डिटेल्स

Written By My Lord Team | Published : June 1, 2023 2:25 PM IST

नई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने यह आदेश दिया है राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) को आवंटित जमीन पर बस झुग्गी बस्ती को हटाया जाएगा, इसे हटाने पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं...

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार दिल्ली हाईकोर्ट का यह आदेश प्रियंका गांधी कैम्प (Priyanka Gandhi Camp) के निवासियों के लिए था जो वसंत विहार इलाके में एक स्लम क्लस्टर है। यह जमीन दरअसल राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रीया बाल (NDRF) को आवंटित है, उन्हें यह जमीन डीडीए द्वारा 2020 में दी गई थी।

Advertisement

एनडीआरएफ इस जमीन पर अपने मुख्यालय का निर्माण करने जा रहा है और उनकी ओर से एएसजी चेतन शर्मा (ASG Chetan Sharma) का यह कहना है कि उनके लिए इस जमीन पर मुख्यालय का निर्माण करना बहुत जरूरी है, यह मामला सुरक्षा का है। उन्होंने यह भी कहा है कि उनका मकसद झुग्गी के निवासियों को बेघर करना नहीं है।

Also Read

More News

Delhi HC ने बढ़ाई डेमोलिशन की डेट

दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायधीश तुषार राव गेडेला (Justice Tushar Rao Gedela) का यह कहना है कि 19 मई, 2023 की डेट पर जारी किये डेमोलिशन के नोटिस में इस कार्य के लिए 2 जून, 2023 की तारीख निश्चित की गई है, अब इस तारीख को आगे बढ़ाया जा रहा है।

Advertisement

जस्टिस गेडेला का यह कहना है कि न वो इस डेमोलिशन को न ही रोक रहे हैं और न ही इसे स्थगित कर रहे हैं, सिर्फ इसकी तारीख को आगे बढ़ाया जा रहा है। कोर्ट के आदेश के हिसाब से अब यह डेमोलिशन 15 जून, 2023 को होगा।

स्लम क्लस्टर के निवासियों के लिए कोर्ट ने कही ये बात

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस डेमोलिशन को रोका तो नहीं है लेकिन उन्होंने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (Delhi Urban Shelter Improvement Board- DUSIB) से कहा है कि वो निवासियों की पुनर्वास को लेकर दायर की गई याचिका पर ध्यान दें और फिलहाल उन्हें एक अस्थायी आश्रय में शिफ्ट करें।

बता दें कि प्रियंका गांधी कैम्प में रहने वाले 69 परिवारों ने हाईकोर्ट में याचिका जारी की थी; वो 19 मई, 2023 के डेमोलिशन ऑर्डर को चुनती दे रहे थे।