Advertisement

आफताब ने श्रद्धा वॉल्कर को कैसे लगाया था ठिकाने? अब दिल्ली पुलिस ने अदालत को क्या बताया

आफताब पूनावाला और श्रद्धा वाकर

श्रद्धा वॉल्कर केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट के माध्यम से दिल्ली पुलिस ने आफताब की गूगल लोकेशन सर्च हिस्ट्री सहित फॉरेंसिक सबूतों की जानकारी अदालत को दी है.

Written By Satyam Kumar | Published : May 30, 2024 1:01 PM IST

Shraddha Walker Murder Case: दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में 3000 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. पुलिस ने अपने नए सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आफताब द्वारा श्रद्धा की लाश को कैसे ठिकाने लगाया, इस पर से पर्दा हटाया है. चार्जशीट के माध्यम से पुलिस ने आफताब की गूगल लोकेशन, सर्च हिस्ट्री सहित फॉरेंसिक सबूतों की जानकारी अदालत को दी है. इससे पहले पुलिस ने 2023 में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें तकरीबन 6 हजार पन्नों 629 पन्नों थे.

दिल्ली कोर्ट में पुलिस की चार्जशीट

दिल्ली के साकेत कोर्ट में, मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला की अदालत में पुलिस ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की. पुलिस ने बताया कि आफताब ने डिजिटल सबूतों से छेड़छाड़ की थी, लोकेशन हिस्ट्री डिलीट करने के प्रयास किए थे. कथित तौर पर, आफताब की गूगल लोकेशन उन जगहों से मैच हो रही है, जहां श्रद्धा के बॉडी पार्टस मिले थे.

Advertisement

सप्लीमेंट्री चार्जशीट में, पुलिस ने आफताब केखिलाफ IPC के सेक्शन 302 (मर्डर) और 201 ( अपराध के सबूतों को मिटाने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है.

Also Read

More News

हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि आफताब पूनावाला को आठ घंटे के लिए सेल से बाहर रखा जाए. जेल में आफताब से मारपीट के बाद उसे एकांत कारावास (Solitary Confinement) में रखा जा रहा है.

Advertisement

क्या है श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी आफताब ने कथित तौर पर श्रद्धा वॉल्कर का पहले गला घोंटा, फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर महरौली इलाके में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था.

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के अनुसार घटना वाले दिन श्रद्धा अपने दोस्त से मिलने गई थी. दोस्त से मिलने जाने से नाराज होकर आफताब ने गुस्से में उसकी हत्या की.

आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के साथ दरिंदगी की हदें पार की थी. हत्या के बाद आफताब ने शव के करीब 35 टुकड़े किए गए थे. उसने श्रद्धा के टुकड़ों को फ्रिज में रखा था और फिर महीनों तक उन टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाया.

मामले का खुलासा श्रद्धा के पिता विकास वाल्कर द्वारा 6 अक्टूबर 2022 को मुंबई पुलिस में गुमशुदगी की FIR दर्ज कराने के बाद हुआ. उसकी तलाश में मुंबई पुलिस 9 नवंबर 2022 के दिल्ली आने पर मामला आगे बढा. 10 नवंबर 2022 को इस मामले में छतरपुर इलाके में वॉल्कर के नहीं मिलने पर महरौली थाने में एक और FIR दर्ज की गई.

मामले की तह तक जाने पर दिल्ली पुलिस को आरोपी आफताब पूनावाला से इस हत्या का खुलासा हुआ.