Shraddha Murder Case: श्रद्धा के भाई सहित इन दो लोगों ने दी गवाही; अगली सुनवाई 12 जुलाई को
नई दिल्ली: चर्चित श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) की दिल्ली साकेत कोर्ट (Delhi Saket Court) में आज सुनवाई हुई है जिसमें श्रद्धा वाल्कर के छोटे भाई सहित दो और लोगों ने गवाही दी है। कोर्ट ने इन गवाहों के बयानों के 'क्रॉस इग्जैमिनेशन' की बात की है और सुनवाई की अगली तारीख भी लगाई है।
समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार, श्रद्धा वॉकर के भाई श्रीजे (Shreejay) ने पहले अपनी बहन और आफताब पूनावला (Aftab Poonawala) की तस्वीर को पहचाना, जिसके बाद उसने अदालत में मौजूद आरोपी आफताब पूनावला की भी पहचान की और अपना बयान दर्ज करवाया।
श्रद्धा वॉकर के भाई ने अदालत को बताया कि उसकी बहन ने उसे बताया था कि आफताब से उसकी लड़ाई हो गई थी जिसके बाद आफताब ने श्रद्धा की पिटाई भी की थी। बता दें कि श्रद्धा के भाई के साथ-साथ दो और लोगों ने भी गवाही दी है।
Also Read
- 'देखता हूं कैसे जिंदा घर जाती है', हक में फैसला नहीं पाने पर दोषी वकील ने Woman Judge को धमकाया
- एक्टिविस्ट मेधा पाटकर को नहीं जाना पड़ेगा जेल, Delhi LG से जुड़े मानहानि मामले में Court से मिली राहत
- Delhi Riot मामले में शरजील इमाम पर क्या आरोप-कौन सी धाराएं लगी? साकेत कोर्ट में पूरी हुई Framing Of Charges की प्रक्रिया
अदालत ने कही ये बात, तय की सुनवाई की अगली तारीख
दिल्ली के साकेत कोर्ट में इस श्रद्धा मर्डर केस की कार्रवाई चल रही थी जिसमें अभियोग पक्ष (Prosecution) की तरफ से कुल तीन लोगों ने गवाही दी है।
कोर्ट का कहना है कि अगली तारीख से पहले इन सभी गवाहों के बयानों का क्रॉस इग्जैमिनेशन किया जाएगा। बता दें कि इस केस में सुनवाई की अगली तारीख 12 जुलाई, 2023 को लगाई गई है।
विगत वर्ष 18 मई को यह खबर आई थी कि श्रद्धा वाल्कर नाम की एक लड़की का कथित तौर पर आफताब पूनावाला ने मर्डर कर दिया था जो श्रद्धा का लिव-इन पार्टनर था ।
श्रद्धा वाल्कर का मर्डर कोई आम केस नहीं था क्योंकि कातिल ने उसके शरीर के 35 टुकड़े किये और एक फ्रिज में स्टोर कर रखा हुआ था। केस फिलहाल सुनवाई के दौर में है, और इस पर फैसला आना बाकी है।