Advertisement

Shraddha Murder Case: श्रद्धा के भाई सहित इन दो लोगों ने दी गवाही; अगली सुनवाई 12 जुलाई को

Shraddha Murder Case Latest Update

श्रद्धा हत्याकांड की सुनवाई दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रही थी जहां श्रद्धा के भाई सहित दो लोगों ने गवाही दी है। जानें केस के सारे लेटेस्ट अपडेट्स

Written By My Lord Team | Published : June 1, 2023 6:20 PM IST

नई दिल्ली: चर्चित श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) की दिल्ली साकेत कोर्ट (Delhi Saket Court) में आज सुनवाई हुई है जिसमें श्रद्धा वाल्कर के छोटे भाई सहित दो और लोगों ने गवाही दी है। कोर्ट ने इन गवाहों के बयानों के 'क्रॉस इग्जैमिनेशन' की बात की है और सुनवाई की अगली तारीख भी लगाई है।

समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार, श्रद्धा वॉकर के भाई श्रीजे (Shreejay) ने पहले अपनी बहन और आफताब पूनावला (Aftab Poonawala) की तस्वीर को पहचाना, जिसके बाद उसने अदालत में मौजूद आरोपी आफताब पूनावला की भी पहचान की और अपना बयान दर्ज करवाया।

Advertisement

श्रद्धा वॉकर के भाई ने अदालत को बताया कि उसकी बहन ने उसे बताया था कि आफताब से उसकी लड़ाई हो गई थी जिसके बाद आफताब ने श्रद्धा की पिटाई भी की थी। बता दें कि श्रद्धा के भाई के साथ-साथ दो और लोगों ने भी गवाही दी है।

Also Read

More News

अदालत ने कही ये बात, तय की सुनवाई की अगली तारीख

दिल्ली के साकेत कोर्ट में इस श्रद्धा मर्डर केस की कार्रवाई चल रही थी जिसमें अभियोग पक्ष (Prosecution) की तरफ से कुल तीन लोगों ने गवाही दी है।

Advertisement

कोर्ट का कहना है कि अगली तारीख से पहले इन सभी गवाहों के बयानों का क्रॉस इग्जैमिनेशन किया जाएगा। बता दें कि इस केस में सुनवाई की अगली तारीख 12 जुलाई, 2023 को लगाई गई है।

विगत वर्ष 18 मई को यह खबर आई थी कि श्रद्धा वाल्कर नाम की एक लड़की का कथित तौर पर आफताब पूनावाला ने मर्डर कर दिया था जो श्रद्धा का लिव-इन पार्टनर था ।

श्रद्धा वाल्कर का मर्डर कोई आम केस नहीं था क्योंकि कातिल ने उसके शरीर के 35 टुकड़े किये और एक फ्रिज में स्टोर कर रखा हुआ था। केस फिलहाल सुनवाई के दौर में है, और इस पर फैसला आना बाकी है।