Advertisement

संजय राउत भाजपा के किरीट सोमैया के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज की

शिकायत में राउत ने कहा कि ‘‘वर्ष 2022 से, मैंने देखा कि आरोपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मेरे खिलाफ मानहानिकारक बयानों के साथ कुछ ट्वीट किए, जो पूरी तरह से अनुचित बयान हैं।’’

Written By My Lord Team | Published : June 13, 2023 2:00 PM IST

मुंबई: शिवसेना शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे-यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कथित रूप से अपमानजनक ट्वीट पोस्ट करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया के खिलाफ सोमवार को मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

मुंबई के उपनगर मुलुंड में एक मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष वकील सुदीप सिंह के माध्यम से दायर शिकायत में, संजय राउत ने अदालत से सोमैया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि की सजा) के तहत दंडनीय अपराध का संज्ञान लेने का आग्रह किया।

Advertisement

शिकायत में राउत ने कहा कि वर्ष 2022 से, मैंने देखा कि आरोपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मेरे खिलाफ मानहानिकारक बयानों के साथ कुछ ट्वीट किए, जो पूरी तरह से अनुचित बयान हैं।’’

Also Read

More News

शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि वह भाजपा नेता के इन बयानों से हैरान’’ हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अदालत इस मामले में सुनवाई करेगी।

Advertisement

राउत की शिकायत में कहा गया है कि “मैं कहता हूं कि दुर्भावनापूर्ण इरादे से ट्विटर पर इस तरह के निरंतर अपमानजनक और बदनामीपूर्ण बयान देने में शामिल अभियुक्तों के कृत्य के पीछे उद्देश्य सिर्फ मेरे चरित्र को बदनाम करना है, जिससे मेरी सद्भावना को कलंकित करना, बाधित करना है, जो मैंने पिछले कई सालों से बहुत मेहनत करके समाज में कमाई है।"

साथ ही उन्होंने कहा कि "आरोपी अपने ट्विटर पेज पर इस तरह का बयान दे रहे हैं जिसका उल्लेख यहां ऊपर किया गया है जो पूरी तरह से आपत्तिजनक और विनाशकारी है; यह बिना किसी सबूत के चरित्र हनन का खुलासा कर रहा है।”

राउत ने अदालत के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए दावा किया कि उन्होंने कई किताबें लिखी हैं, जिनमें एक शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे पर भी है, जिसे "ठाकरे" नामक एक बायोपिक में बनाया गया था।

साथ ही उन्होंने बताया बीजेपी नेता सोमैया के 3.91 लाख के मुकाबले ट्विटर पर उनके 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।