Advertisement

ओडिशा के नए महाधिवक्ता बने सीनियर एडवोकेट पीतांबर आचार्य

वरिष्ठ अधिवक्ता पीतांबर आचार्य

विधि विभाग ने जानकारी दी कि वरिष्ठ अधिवक्ता पीतांबर आचार्य को ओडिशा का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया है.

Written By Satyam Kumar | Published : July 20, 2024 5:28 PM IST

IANS: वरिष्ठ अधिवक्ता पीतांबर आचार्य को ओडिशा का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है, विधि विभाग ने शुक्रवार को एक अधिसूचना में यह जानकारी दी.

अधिसूचना में कहा गया है,

Advertisement

"संविधान के अनुच्छेद 165 के खंड (1) के अनुसरण में, ओडिशा के राज्यपाल पीतांबर आचार्य, वरिष्ठ अधिवक्ता, ओडिशा उच्च न्यायालय को तत्काल प्रभाव से ओडिशा का महाधिवक्ता नियुक्त करते हैं."

सरकार में बदलाव के बाद वरिष्ठ वकील अशोक परीजा के पद से इस्तीफा देने के बाद करीब एक महीने तक महाधिवक्ता का पद खाली पड़ा था। परीजा 2019 से महाधिवक्ता के पद पर थे.

Also Read

More News

परीजा के इस्तीफे के बाद वरिष्ठ वकील ज्योति प्रकाश पटनायक प्रभारी महाधिवक्ता के रूप में काम कर रहे थे. विपक्षी बीजू जनता दल के नेता लेखाश्री सामंतसिंह ने हाल ही में नए महाधिवक्ता की नियुक्ति में देरी को लेकर राज्य सरकार में नीतिगत निष्क्रियता का आरोप लगाया था.

Advertisement

बता दें कि आचार्य ने 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के खिलाफ उनके गृह क्षेत्र हिंजिली में चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें 60,160 मतों से हार का सामना करना पड़ा था. वरिष्ठ अधिवक्ता करीब 30 वर्षों से उड़ीसा उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में वकालत कर रहे हैं.