School Job For Cash Scam: ममता सरकार को बड़ा झटका! कलकत्ता हाईकोर्ट ने रद्द की 24000 शिक्षकों की नियुक्ति, वेतन लौटाने को भी कहा
School Jobs For Cash Scam: कलकत्ता हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 24000 शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द किया है. नियुक्ति रद्द करने के साथ-साथ न्यायालय ने इन शिक्षकों को मिले वेतन को लौटाने के भी निर्देश दिए हैं. उच्च न्यायालय ने इन नियुक्तियों को अवैध बताया. बता दें कि 24,000 शिक्षकों की नियुक्ति पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) के माध्यम से साल 2016 में हुई थी. चुनावी मौसम में हाईकोर्ट के इस फैसले से ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है. साथ ही नियुक्ति रद्द होने से शिक्षकों के भविष्य पर भी प्रश्न-चिंह लग गए है.
शिक्षक DM के पास जमा करें पूरा वेतन: कलकत्ता HC
जस्टिस देबांगसु बसाक और जस्टिस मोहम्मद शब्बर रशीदी की बेंच ने इस मामले को सुना. बेंच ने भर्ती को अवैध बताते हुए उसे रद्द किया, साथ ही शिक्षकों को मिले वेतन को लौटाने के आदेश दिए है.
बेंच ने कहा,
Also Read
- बंगाल में बीजेपी के लिए प्रचार करने पर TMC समर्थकों ने हिंदू परिवार का घर किया तबाह, फिर पुलिस ने क्यों दर्ज नहीं की FIR, आज सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार खूब लताड़ा
- क्या कंज्यूमर फोरम को गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अधिकार है? लोन पर ट्रैक्टर खरीदने के मामले में Calcutta HC ने बताया
- सिर्फ एक या और भी लोग इसमें शामिल हैं? RG KAR Rape Case में कलकत्ता हाई कोर्ट ने CBI को साफ बताने को कहा
"उक्त उम्मीदवारों को चार सप्ताह के भीतर वेतन वापस करने दें. ये राशि वे जिला मजिस्ट्रेट को जमा करेंगे."
बेंच ने पाया कि इस नियुक्ति में प्रश्न-पत्र की जांच को लेकर स्कूल सर्विस आयोग के पास कोई स्पष्ट जबाव नहीं है. बेंच ने इस भर्ती को दोबारा से करने के निर्देश दिए हैं. बेंच ने सीबीआई को भर्ती में हुए घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं.
क्या है मामला?
साल, 2016 में पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) के माध्यम से इन 24,000 शिक्षकों की भर्ती हुई. इन शिक्षकों की भर्ती प्राइमरी एवं सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों के लिए हुई थी. परीक्षा में कुल 23 लाख छात्र शामिल हुए, जिन्होंने कमीशन पर आरोप लगाया कि उन्होंने गलत उत्तर के आधार पर ये नियुक्ति की है. इस भर्ती पर आरोप लगा कि प्रश्न-पत्र गलत तरीके से चेक किया गया है. स्कूल भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी और टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य सहित कई नेता इस घोटाले में संलिप्तता के चलते जेल में बंद हैं.