Advertisement

SC का स्थापना दिवस समारोह कल, सिंगापुर के चीफ जस्टिस सुंदरेश मेनन होगे मुख्य अतीथी

समारोह में शिरकत करने भारत पहुंचे सिंगापुर के चीफ जस्टिस सुंदरेश मेनन शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, यहां पर सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ सहित सभी साथी जजों ने उनका स्वाग​त किया. इस दौरान जस्टिस मेनन ने CJI डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ में डायस पर बैठकर अदालत की कार्यवाही को देखा.

Written By Nizam Kantaliya | Published : February 3, 2023 7:36 AM IST

नई दिल्ली: सिंगापुर के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुंदरेश मेनन तीन दिवसीय भारत दौरे पर है. जस्टिस मेनन भारत के सुप्रीम कोर्ट की 73वीं वर्षगांठ पर शनिवार को आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

गुरुवार देर रात नई दिल्ली पहुंचे जस्टिस सुंदरेश मेनन शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ के साथ पीठ का हिस्सा बने.

Advertisement

सीजेआई ने किया स्वागत

न्यायालय समय शुरू होने के साथ ही सिंगापुर के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुंदरेश मेनन भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. यहां पर उनका मुख्य न्यायाधीश डी वाई चन्द्रचूड़ सहित सभी साथी जजों की ओर से स्वागत किया गया. तत्पश्चात उन्हे सम्मान स्वरूप मुख्य न्यायाधीश की पीठ के साथ डायस पर आमंत्रित किया गया.

Also Read

More News

जस्टिस सुंदरेश मेनन ने मुख्य न्यायाधीश पीठ के साथ बैठकर सीजेआई कोर्ट की कार्यप्रणाली को देखा.

Advertisement

नई परंपरा की शुरुआत

गौरतलब है कि न्यायिक इतिहास में सुप्रीम कोर्ट पहली बार अपना स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मना रहा है. 73 साल में पहली बार अपनी वर्षगांठ का जश्न शनिवार 4 फरवरी को कानून और न्याय शास्त्र से जुड़े वैश्विक आयामों पर व्याख्यान से इसकी शुरुआत होगी.

देश की सर्वोच्च अदालत में इस नई परंपरा की शुरुआत सिंगापुर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुंदरेश मेनन के संबोधन से होगी. जस्टिस सुंदरेश अपने संबोधन में बदलती दुनिया में न्यायपालिका की भूमिका (The role of judiciary in a changing world) विषय पर व्याख्यान देंगे.

होगा लाइव टेलीकास्ट भी

देश की आम जनता को इस समारोह से जोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पहली बार मनाए जा रहे इस समारोह का सुप्रीम कोर्ट वेबसाइट के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण भी होगा.

CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने स्थापना दिवस मनाने की परंपरा की शुरुआत करने जा रहे है. इसके जरिए देश की आम जनता को बदलते समय में न्यायपालिका के कार्य करने के तरीके सहित वास्तविकता से रूबरू कराने का उद्देश्य है.

साथ ही इसके जरिए दुनियाभर की विधि जगत की हस्तियां अपने विचार सार्वजनिक कर सके और देश के लाखो लॉ स्टूडेंट उसका लाभ उठा सके.

पिछले कुछ सालों में सिंगापुर सुप्रीम कोर्ट और भारत के सुप्रीम कोर्ट के बीच रिश्तों में प्रगाढ़ता आई है. इसी के चलते CJI चंद्रचूड़ ने इस समारोह के लिए सिंगापुर के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुंदरेश मेनन से मुख्य अतिथी बनने का आग्रह किया था.

जस्टिस सुंदरेश मेनन और सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद अच्छे रिश्ते है.