Sandeshkhali Violence: Shahjahan Sheikh की जल्द हो सकेगी गिरफ्तारी, कलकत्ता हाईकोर्ट ने CBI-ED की मांग को दी मंजूरी
कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने बुधवार के दिन संदेशखाली हिंसा से जुड़े मामले को सुना. कोर्ट ने कहा कि केस के आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख (TMC Leader Shahjahan Sheikh) को सीबीआई और ईडी (CBI and ED) भी गिरफ्तार कर सकती है. कोर्ट ने संदेशखाली हिंसा (Sandeshkhali Violence) मामले को स्वत: सज्ञान में लिया था.
Sandeshkhali Violence में अब तक
टीएमसी पार्टी के नेता शाहजहां शेख पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न और आदिवासियों की जमीन हड़पने के आरोप लगे हैं. महिलाएं इस घटना का विरोध करते हुए सड़क पर उतर गईं. वहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले को स्वत: संज्ञान में लिया और आरोपी शाहजहां शेख को जांच में सहयोग करने के आदेश दिया. वहीं पिछली सुनवाई के बाद भी शाहजहां शेख कोर्ट के सम्मुख पेश नहीं हुए. कोर्ट ने भगोड़ा घोषित करने का इश्तेहार जारी करने के आदेश दिए हैं.
Calcutta HC से ईडी, सीबीआई ने की मांग
आज कलकत्ता हाईकोर्ट में अटॉर्नी जनरल, सीबीआई और ईडी ने अपनी-अपनी मांग को रखा. डिप्टी सॉलिसीटर जनरल धीरज त्रिवेदी (Deputy Solicitor General Dhiraj Trivedi) ईडी की तरफ से पेश हुए. उन्होंने अपनी मांग को रखा. ईडी को इस मामले की जांच करने देने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस को ये जांच देने पर मामले से जुड़े सक्ष्यों के नष्ट होने की शंका है.
Also Read
- ED के पूर्व अफसर की बढ़ी मुश्किलें! बेंगलुरू कोर्ट ने घूस लेने के आरोपों को पाया सही, सुना दी ये कठोर सजा
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
- TASMAC Corruption Case: फिल्म निर्माता आकाश भास्करन को मद्रास हाई कोर्ट से राहत, ईडी ने वापस लिया नोटिस, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लौटाने पर जताई सहमति
सीबीआई ने राज्य पुलिस पर जताई आशंका
सीबीआई का पक्ष ए़डिशनल सॉलिसीटर जनरल एसवी राजू (ASG SV Raju) ने रखा. सीबीआई ने राज्य पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है.
सीबीआई ने कहा,
"हमारी आशंका यह है कि अगर राज्य पुलिस शाहजहां को गिरफ्तार करती है, तो वे उसके खिलाफ मामले को कमजोर बना सकते हैं.इस मामले के हालातों को मद्देनजर रखते हुए जांच सीबीआई को दे दी जाए. हम भी चाहते हैं कि उसे गिरफ्तार किया जाए, लेकिन किसी गलत एजेंसी द्वारा नहीं. राज्य पुलिस आरोपी के साथ मिलीभगत कर रही है जिससे वे मामले को उसके तार्किक अंत तक नहीं पहुंचने देंगे."
एएसजी राजू ने कहा कि सीबीआई राज्य की पुलिस के साथ नहीं, बल्कि स्वतंत्र तरीके से अपनी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि वे इस मामले को 29 फरवरी को सुने. वहीं, कोर्ट ने पहले से तय तारीख 4 मार्च को ही सुनवाई करेगी.
हालांकि सुनवाई के दौरान बेंच ने यह स्पष्ट कर दिया कि सीबीआई और ईडी शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर सकतें हैं.