संभल हिंसा मामले में जियाउर्रहमान बर्क को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, गिरफ्तारी के आदेश पर लगाई रोक
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने संभल हिंसा मामले में उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. अदालत ने कहा कि सांसद के खिलाफ जो मुकदमे दर्ज हुए हैं, उसमें सभी धाराएं सात साल से कम वाली हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी जा सकती है. हाईकोर्ट ने जियाउर्रहमान बर्क के मामले में एफआईआर को रद्द करने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि मामले में विवेचना जारी रहेगी. बता दें कि सभल हिंसा मामले में यूपी पुलिस ने सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को भी आरोपी बनाया है, जिसे सांसद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
FIR रद्द करने की मांग को लेकर पहुंचे इलाहाबाद हाईकोर्ट
सांसद ने अपने खिलाफ हुए एफआईआर को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि गिरफ्तारी से उनकी छवि को अपूरणीय क्षति पहुंचेगी. बर्क ने अपनी याचिका में इन आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि ये आरोप उन्हें और उनकी पार्टी को निशाना बनाने के प्रयास का हिस्सा हैं. बर्क के अनुसार, संभल में हुई हिंसा के दौरान वह बेंगलुरु में थे और जब उन्हें एफआईआर के बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने मामले को और बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली में रहने का निर्णय लिया। सांसद ने यह भी कहा कि उन्होंने समुदाय के सदस्यों से संपर्क किया और उनसे शांति बनाए रखने की अपील की।
बर्क को पुलिस ने बनाया मुख्य आरोपी
यूपी पुलिस ने बर्क को मुख्य आरोपी बनाया है. संभल पुलिस का आरोप है कि बर्क ने हिंसा से कुछ दिन पहले मस्जिद में भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद स्थिति बिगड़ी. इस हिंसा में पत्थरबाजी और आगजनी के कारण स्थिति और बिगड़ गई, जिसमें कई पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे. हिंसा को लेकर पुलिस ने एफआईआर में स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल का भी नाम शामिल किया है.
Also Read
- सालार मसूद गाजी के 'उर्स' आयोजित करने देने की मांग, जिला प्रशासन के फैसले के खिलाफ Allahabad HC में याचिका दाखिल
- Justice Yashwant Varma को लेकर क्या तय हुआ? जब CJI Sanjiv Khanna से मिलने पहुंचे छह बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट
- 'नाबालिग का ब्रेस्ट पकड़ना Attempt to Rape नहीं', इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने बताया 'असंवेदनशील'