संभल जामा मस्जिद सुप्रीम कोर्ट लाइव हियरिंग, ASI सर्वे पर रोक लगाने से जुड़ी है मस्जिद कमेटी की याचिका, CJI की पीठ कर रही सुनवाई
संभल जामा मस्जिद में निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने और ASI सर्वे को सार्वजनिक होने से रोकने को लेकर मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका को आइटम नंबर 35 के तौर पर सूचीबद्ध किया गया है, जिस पर सीजेआई संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच सुनवाई कर रही है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर 29 नवंबर की अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार, चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ शाही जामा मस्जिद, संभल की प्रबंधन समिति द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करने वाली है. याचिका में कोर्ट कमिश्नर के सर्वे के खुलासा करने पर रोक लगाने की मांग की गई है.
संभल जामा मस्जिद कमेटी ने क्या किया है दावा?
याचिका में सिविल जज द्वारा पारित 19 नवंबर के आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है.
Also Read
- जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा, इन-हाउस जांच कमेची को असंवैधानिक बताने पर जताई आपत्ति, कही ये बात
- राशन कार्ड को नहीं मान्य करने तक तो ठीक लेकिन आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड पर फिर से करें विचार.. सुप्रीम कोर्ट की चुनाव आयोग की दो टूक
- अगर जांच कमेटी असंवैधानिक थी, तो गठित होते ही उसे चुनौती क्यों नहीं दी? जांच में क्यों शामिल हुए थे? सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा से पूछे तीखे सवाल
याचिका में कहा गया,
जिस जल्दबाजी में सर्वेक्षण की अनुमति दी गई और एक दिन के भीतर ही सर्वेक्षण किया गया तथा अचानक मात्र छह घंटे के नोटिस पर दूसरा सर्वेक्षण किया गया, उससे व्यापक सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ तथा इससे देश के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताने-बाने को खतरा है.’’
संभल में 19 नवंबर से तनाव व्याप्त है, जब अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था, क्योंकि दावा किया गया था कि इस स्थल पर पहले हरिहर मंदिर था. याचिका में जामा मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट से सर्वे के फैसले पर दोनों पक्षों को सुने बिना किसी फैसले पर ना पहुंचने का अनुरोध किया है. याचिका में सर्वे के रिपोर्ट को प्रकाशित होने पर रोक लगाने की मांग भी की गई है.
- मस्जिद के सर्वे के आदेश देने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगे (सर्वे के आधार पर आगे कोई कार्रवाई न हो).
- अभी इस जगह पर यथास्थिति कायम रखी जाए.
- सर्वे कमिश्नर की रिपोर्ट को सीलबंद कवर में रखा जाए.
- सुप्रीम कोर्ट निर्देश जारी करे कि ऐसे मामलो में सभी पक्षो को सुने बिना ऐसा सर्वे का कोई आदेश न जारी करे. कानूनी राहत के विकल्प आजमाने का मौका दिए बगैर सर्वे के आदेश लागू न हो.
बता दें कि संभल में 24 नवंबर को हिंसा भड़क उठी जब प्रदर्शनकारी मस्जिद के पास एकत्र हुए और सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मामले में पुलिस की ओर से 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
लाइव अपडेट
संभल जामा मस्जिद मामले में अब सुप्रीम कोर्ट 6 जनवरी को करेगा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्री को आदेश दिया कि वे संभल जामा मस्जिद मामले की सुनवाई को 6 जनवरी के लिए सूचीबद्ध करें.
सुप्रीम कोर्ट ने मामले के मेरिट पर कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट सर्वे की रिपोर्ट पर अभी आगे कोई कार्रवाई नहीं करेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रशासन शांति, व्यवस्था को कायम रखे, वे अब इस याचिका पर जनवरी 2025 में सुनवाई करेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक इलाहाबाद हाईकोर्ट निचली अदालत के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर सुनवाई कर कुछ फैसला नहीं लेता, तब तक निचली अदालत में सुनवाई नहीं होगी.
कोर्ट कमिश्नर द्वारा दी गई सर्वे रिपोर्ट को खोलने पर CJI संजीव खन्ना ने रोक लगा दी है.
निचली अदालत में हो रही सुनवाई पर रोक, अदालत के रिकॉर्ड पर रखा जाना था ASI सर्वे की रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के निचली अदालत में हो रही सुनवाई पर रोक लगा दी है,