Advertisement

Supreme Court ने तमिलनाडु सरकार की याचिका को किया खारिज, RSS को march निकालने की दी अनुमति

मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने मंगलवार को राज्य सरकार की याचिका पर फैसला सुनाया. दोनो पक्षो की बहस के बाद 27 मार्च को पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था.

Written By Nizam Kantaliya | Published : April 11, 2023 5:51 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को तमिलनाडु में मार्च निकालने की अनुमति देने संबंधित मद्रास हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली तमिलनाडु राज्य सरकार की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. Justice V Ramasubramanian और Justice Pankaj Mithal की पीठ ने मंगलवार को राज्य सरकार की याचिका पर फैसला सुनाया. दोनो पक्षो की बहस के बाद 27 मार्च को पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था.

तमिलनाडु सरकार ने मद्रास हाईकोर्ट की खण्डपीठ के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें एकलपीठ के आदेश द्वारा मार्च निकालने के लिए शर्ते लगाई गयी थी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की इस मामले में अगल से दायर याचिका को भी खारिज कर दिया है जिसमें मद्रास हाईकोर्ट के एकलपीठ द्वारा सितंबर 2022 में आरएसएस को मार्च निकालने की अनुमति को चुनौती दी थी.

Also Read

More News

गौरतलब है कि तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी. मद्रास हाईकोर्ट ने फ़रवरी 17 को तमिलनाडु राज्य की पुलिस को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को राज्य भर के विभिन्न जिलों में सार्वजनिक सड़कों पर रूट मार्च निकालने की अनुमति देने का आदेश दिया था.

Advertisement

मद्रास हाई कोर्ट ने 10 फरवरी को आरएसएस को पुनर्निर्धारित तिथियों पर तमिलनाडु में अपना रूट मार्च निकालने की अनुमति दी थी और कहा था कि स्वस्थ लोकतंत्र में विरोध आवश्यक हैं. राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में सुरक्षा कारणों के चलते रूट मार्च की अनुमति देने से इंकार कर दिया था.

हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद तमिलनाडु पुलिस ने आरएसएस के मार्च को नहीं निकलने दिया था. आरएसएस ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आरएसएस को राज्य के विभिन्न जिलों में सार्वजनिक सड़कों पर रूट मार्च निकालने की अनुमति दे दी थी.

राज्य सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा था कि हर चीज पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है, और हर चीज की अनुमति नहीं दी जा सकती है… सभी रूट मार्च पर एक परमादेश नहीं हो सकता है.

रोहतगी ने कहा था कि "जुलूस निकालने का कोई पूर्ण अधिकार नहीं है। यह संविधान के भाग III में विभिन्न प्रतिबंधों के अधीन है. यह निर्देश कैसे हो सकता है कि जहां वांछित हो वहां मार्च आयोजित किया जा सकता है?"