के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी, जानें CBI ने अदालत से क्या मांग की?
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ाई है. पहले भी अदालत ने के कविता को 15 अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत में भेजा था. सीबीआई ने के कविता को 11 अप्रैल के दिन गिरफ्तार किया था. के कविता पर शराब नीति घोटाले में 'आप नेताओं की जगह' 100 करोड़ रूपये लेने के आरोप लगे है. बता दें कि के कविता को ED ने 15 मार्च के दिन उनके हैदराबाद स्थित आवास से गिरफ्तार किया. वहीं, 11 अप्रैल के दिन सीबीआई को न्यायिक हिरासत से के कविता की कस्टडी मिली.
23 अप्रैल तक CBI को मिली कविता की कस्टडी
15 अप्रैल तक की कस्टडी पूरी होने पर आज CBI ने के कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद स्पेशल जज (पीसी) कावेरी बावेजा ने के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ाई है. सीबीआई ने के कविता पर जांच में सहयोग नहीं देने का आरोप लगाया है.
सीबीआई ने कहा, वह सवालों का सही जबाव नहीं दे रही है. जांच में पूरी तरह सहयोग नहीं कर रही है. अत: आगे की पूछताछ के लिए हमें 14 दिनों की कस्टडी चाहिए होगी. वहीं, के कविता की ओर से एडवोकेट नितेश राणा पेश हुए. वकील ने सीबीआई की मांग का विरोध किया.
Also Read
- Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम और राज कुशवाहा को Shillong Court ने अब न्यायिक हिरासत में भेजा
- पहले से ही न्यायिक हिरासत में है AAP नेता नरेश बाल्यान, अब Delhi Court ने जमानत देने से किया इंकार, जानें वजह
- Delhi Riots 2020: उत्तरदाताओं को चार्जशीट की कॉपी दें Delhi Police, कैसे देना है... Rouse Avenue Court ने ये भी बताया
एडवोकेट ने कहा,
"उनके अनुसार, उन्होंने (के कविता) सीबीआई की इच्छानुसार जबाव नहीं दिया है, इसलिए उन्हें अब और न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा जा सकता है."
हालांकि, अदालत ने 23 अप्रैल तक के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई है.
शराब नीति घोटाले में के कविता से जुड़ा अहम घटनाक्रम
बीआरएस नेता के कविता, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी है. उन्हें दिल्ली शराब नीति घोटाले में साउथ ग्रुप की समूह सदस्य होने एवं आप नेताओं की जगह पैसे लेने के आरोप लगे हैं. के कविता पर करीब 100 करोड़ रूपये की हेराफेरी करने का आरोप है.
मुख्य घटनाक्रम
- 15 मार्च, 2024: के कविता के घर ED की टीम जांच को गई. शाम के समय उन्हें ED ने गिरफ्तार किया.
- 16 मार्च, 2024: ED की मांग के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा.
- 26 मार्च, 2024: राउज एवेन्यू कोर्ट ने के कविता को 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा.
- 11 अप्रैल, 2024: सीबीआई ने के कविता की हिरासत को गिरफ्तार किया. अदालत से 15 अप्रैल तक सीबीआई कस्टडी को मंजूरी दी.
- 15 अप्रैल, 2024: राउज एवेन्यू कोर्ट ने के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ाई.