राउज एवेन्यू कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, 23 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
सोमवार (15 अप्रैल, 2024) यानि आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ाई है. आज की सुनवाई के दौरान ईडी ने अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फेंसिंग (वीसी) के माध्यम से अदालत के सामने पेश किया था. अदालत ने 23 अप्रैल के दिन भी अरविंद केजरीवाल को वीसी के माध्यम से पेश करने की इजाजत दी है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले में ईडी ने 21 मार्च के दिन गिरफ्तार किया था. अरविंद केजरीवाल पर शराब नीति घोटाले में पैसों की हेराफेरी के आरोप लगे हैं.
अरविंद केजरीवाल की हिरासत बढ़ी
स्पेशल जज कावेरी बावेजा की बेंच ने इस मामले को सुना. बेंच ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक बढ़ाया है.
अरविंद केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता: ED
ईडी शराब नीति घोटाले में पैसों की हेराफेरी की जांच कर रही है. ईडी ने इस घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता 'अरविंद केजरीवाल' को बताया. अरविंद केजरीवाल ने ईडी के आठ समन की अनदेखी की. अरविंद केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी से राहत की मांग की. दिल्ली हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत देने से इंकार किया. जिसके बाद ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया.
Also Read
- सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र को जारी किया नोटिस, अब 14 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
- तेलंगाना में 42% OBC आरक्षण देने के राज्य के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, सोमवार को हो सकती है अहम सुनवाई
- सोनम वांगचुक की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर गीतांजलि आंगमो पहुंची सुप्रीम कोर्ट, याचिका पर सुनवाई को लेकर सोमवार को होगी तस्वीर साफ
- 21 मार्च, 2024: ED ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया.
- 22 मार्च, 2024: अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में भेजा गया. अदालत ने दिल्ली के सीएम को न्यायिक हिरासत में भेजा.
- 28 मार्च, 2024: राउज एवेन्यू कोर्ट ने हिरासत को बढ़ाया.
- 1 अप्रैल, 2024: अरविंद केजरीवाल की हिरासत 15 अप्रैल तक बढ़ी.
- 15 अप्रैल, 2024: अब अरविंद केजरीवाल की हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी.