राउज एवेन्यू कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, 23 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
सोमवार (15 अप्रैल, 2024) यानि आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ाई है. आज की सुनवाई के दौरान ईडी ने अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फेंसिंग (वीसी) के माध्यम से अदालत के सामने पेश किया था. अदालत ने 23 अप्रैल के दिन भी अरविंद केजरीवाल को वीसी के माध्यम से पेश करने की इजाजत दी है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले में ईडी ने 21 मार्च के दिन गिरफ्तार किया था. अरविंद केजरीवाल पर शराब नीति घोटाले में पैसों की हेराफेरी के आरोप लगे हैं.
अरविंद केजरीवाल की हिरासत बढ़ी
स्पेशल जज कावेरी बावेजा की बेंच ने इस मामले को सुना. बेंच ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक बढ़ाया है.
अरविंद केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता: ED
ईडी शराब नीति घोटाले में पैसों की हेराफेरी की जांच कर रही है. ईडी ने इस घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता 'अरविंद केजरीवाल' को बताया. अरविंद केजरीवाल ने ईडी के आठ समन की अनदेखी की. अरविंद केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी से राहत की मांग की. दिल्ली हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत देने से इंकार किया. जिसके बाद ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया.
Also Read
- CJI पर जूता फेंकने वाले वकील की बढ़ी मुश्किलें, AG ने 'अवमानना' की कार्यवाही शुरू करने की इजाजत दी
- दिवाली पर Delhi-NCR के लोग फोड़ सकेंगे पटाखें, इन शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने दी ये इजाजत
- बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम जमानत की मांग, शरजील इमाम ने Delhi Court से याचिका वापस ली, अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
- 21 मार्च, 2024: ED ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया.
- 22 मार्च, 2024: अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में भेजा गया. अदालत ने दिल्ली के सीएम को न्यायिक हिरासत में भेजा.
- 28 मार्च, 2024: राउज एवेन्यू कोर्ट ने हिरासत को बढ़ाया.
- 1 अप्रैल, 2024: अरविंद केजरीवाल की हिरासत 15 अप्रैल तक बढ़ी.
- 15 अप्रैल, 2024: अब अरविंद केजरीवाल की हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी.