Renukaswami Murder Case: एक्टर दर्शन थूगुदीप 4 जुलाई तक जेल में रहेंगे, बेंगुलूरू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
Renukaswami Murder Case: बेंगलुरु कोर्ट ने कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीप (Kannada Actor Darshan Thoogudeepa) को रेणुकास्वामी हत्या मामले में शनिवार को चार जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अदालत ने घटना में दर्शन के कथित साथी रहे विनय, प्रदोष और धनराज को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, अभिनेता दर्शन थूगुदीपा 11 जून से पुलिस हिरासत में है.
वहीं, दर्शन की मित्र बताई जा रही पवित्रा गौड़ा सहित 13 अन्य आरोपियों को दो दिन पहले ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. पुलिस ने रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में अब तक कुल 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
पुलिस के अनुसार, अभिनेता के एक फैन रेणुकास्वामी ने गौड़ा को अश्लील संदेश भेजे थे. फैन रेणुकास्वामी ने कथित तौर पर अभिनेत्री गौड़ा के सोशल मीडिया अकाउंट पर टिप्पणी कर अभिनेता व उनकी पत्नी के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया था.
Also Read
- Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम और राज कुशवाहा को Shillong Court ने अब न्यायिक हिरासत में भेजा
- कन्नड़ अभिनेता रान्या राव को सोने की तस्करी मामले में Bengaluru Court से मिली सशर्त जमानत
- शिवाजी महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पूर्व पत्रकार प्रशांत कोरटकर को Court ने न्यायिक हिरासत में भेजा
रेणुकास्वामी ने कथित तौर पर "अभद्र भाषा" का भी इस्तेमाल किया था और आपत्तिजनक पोस्ट भी किए थे. फैन के इस बर्ताव से दर्शन अपने फैन से नाराज हो गए और कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेणुकास्वामी का शव नौ जून को सुमनहल्ली में एक अपार्टमेंट के बगल में एक नाले के पास से बरामद किया गया था.
(इनपुट: भाषा एजेंसी)